अंबा (औरंगाबाद) : अंबा थाना क्षेत्र के निरंजनापुर गांव के समीप दो ऑटो के बीच टक्कर के बाद विस्फोट होने से जसरथ नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 12 लोग घायल हो गये. घायलों में पूजा कुमारी, इसबार, ईश्वर, रमना, अग्नि, मेष राज, फटफटिया, मिथुन राज, मकरतिया देवी, श्याम सुंदर मेहता, लखन मेहता सहित अन्य लोग शामिल हैं.
Advertisement
दो ऑटो की टक्कर के बाद हुआ विस्फोट, एक की मौत
अंबा (औरंगाबाद) : अंबा थाना क्षेत्र के निरंजनापुर गांव के समीप दो ऑटो के बीच टक्कर के बाद विस्फोट होने से जसरथ नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 12 लोग घायल हो गये. घायलों में पूजा कुमारी, इसबार, ईश्वर, रमना, अग्नि, मेष राज, फटफटिया, मिथुन राज, मकरतिया देवी, श्याम सुंदर मेहता, लखन मेहता […]
हालांकि ऑटो सवार चार-पांच अन्य लोग भी मामूली तौर पर चोटिल हुए, जो घटनास्थल से किसी तरह फरार हो गये. फरार होनेवालों में एक ऑटो चालक भी शामिल है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया. इधर, पता चला कि सदर अस्पताल से गंभीर रूप से घायल नौ लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया.
अस्पताल प्रबंधक ठाकुर चंदन सिंह ने बताया कि घायलों में दो की हालत बेहद ही गंभीर है. जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह 11 बजे के करीब निरंजनापुर गांव के सामने अंबा-देव सड़क पर अंबा की ओर से जा रहा एक ऑटो सामने से आ रहे ऑटो से टकरा गया. टक्कर के बाद एक जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें दोनों ऑटो के परखचे उड़ गये और उसमें सवार लोग इधर-उधर गिर गये. जानकारी मिली कि अंबा की ओर से जा रहे ऑटो में विस्फोटक रखा हुआ था.
इधर, घटना में घायल हुए श्याम सुंदर मेहता ने बताया कि वह अपने पिता लखन मेहता का मदनपुर में इलाज करा कर अपने घर अंबा के तेलहारा गांव लौट रहा था. साथ में मां मकरतिया देवी व पुत्र चंदू भी था. सामने से आ रहे एक ऑटो से उसका ऑटो टकरा गया. उस ऑटो में गुलगुलिया जाति के लोग सवार थे. इधर, विस्फोट के संबंध में पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. विस्फोट होने वाला बम किस तरह का था, इसकी जांच की जा रही है.
इधर, एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि एक ऑटो पर गुलगुलिया जाति के लोग थे, जो संभवत: जंगली सूअर का शिकार करने के लिए विस्फोटक रखे हुए थे. पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होगी. इधर, कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने कहा कि यह घटना जिला प्रशासन की निष्क्रियता का परिणाम है. सुरक्षा में चूक हुई है, जिसकी निष्पक्षता से जांच हो और मृतक के परिजन के साथ-साथ घायल लोगों को मुआवजा दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement