कुढ़नी/मनियारी : मनियारी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में दबंगों ने ताड़ी विक्रेता राजगीर पासवान की हत्या कर शव को गड्ढेनुमा पोखर में फेंक दिया. घटना शुक्रवार देर रात की है. काफी खोजबीन के बाद शव शनिवार की देर रात भरथी इंडा पोखर के किनारे से मिला.
Advertisement
मनियारी में ताड़ी विक्रेता की हत्या कर शव पोखर में फेंका
कुढ़नी/मनियारी : मनियारी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में दबंगों ने ताड़ी विक्रेता राजगीर पासवान की हत्या कर शव को गड्ढेनुमा पोखर में फेंक दिया. घटना शुक्रवार देर रात की है. काफी खोजबीन के बाद शव शनिवार की देर रात भरथी इंडा पोखर के किनारे से मिला. राजगीर का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम […]
राजगीर का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की सूचना पर पहुंची मनियारी पुलिस ने राजगीर के क्षतविक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. मृतक के चेहरे को कुचला गया था. परिजनों ने राजगीर की हत्या निर्ममतापूर्वक किये जाने की आशंका पुलिस के समक्ष व्यक्त की.
शव को तेजाब से जलाने की आशंका व्यक्त की गयी है. मृतक का शव रविवार की दोपहर मृतक का शव पोस्टमार्टम से उसके घर पहुंचा .शव के घर पहुंचते ही पत्नी किरण देवी दहाड़ मारकर रोने लगी. इस मामले में मृतक के छोटे भाई केवट पासवान ने मनियारी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में गांव के ही राजनारायण सिंह, सत्तन सिंह, सुधीर सिंह, रामसेवक सिंह, प्रभु सिंह, शशिभूषण सिंह, जयनंदन सिंह, संतोष सिंह व बबलू कुमार को आरोपित किया गया है. मृतक का भतीजा जीतन पासवान ने मनियारी थाने में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया था. थाने में आवेदन देने के बाद आरोपियों ने इसका सजा देने की धमकी घर पर आकर दिया था .मृतक के भाई केवट ने बताया कि थाने में आवेदन देने के प्रतिशोध में आरोपियों ने मेरे भाई को गायब कर हत्या कर दी है.
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कारवाई की जा रही है .इधर इस मामले में दलित की हुई निर्ममतापूर्वक हुई हत्या को लेकर भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश पासवान ,महासचिव मनोज पासवान ,समाजसेवी गोरख ठाकुर ,रामसेवक पासवान ,सुमन रजक ,भाकपा के होरील राय ने दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग मनियारी पुलिस से की है .
रास्ते को लेकर था विवाद
मृतक के भाई केवट पासवान ने बताया कि 18 अगस्त को पड़ोस के ही कुछ लोगों से रास्ते को लेकर विवाद हुआ था. भतीजा जीवन पासवान को मारपीट कर जख्मी कर दिया था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी. 20 सितंबर की सुबह भाई घर से मछली खरीदने को साइकिल से निकला. देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा. मृतक के पिता सेवानिवृत्त चौकीदार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement