शहर के रामबाग शास्त्रीनगरस्थित घर में बिजली मिस्त्री केनाम पर घुसे थे दो चोर
Advertisement
जानकी बल्लभ शास्त्री की पुत्री का आभूषण चोरी
शहर के रामबाग शास्त्रीनगरस्थित घर में बिजली मिस्त्री केनाम पर घुसे थे दो चोर मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग शास्त्री नगर स्थित आचार्य जानकी बल्लभ शास्त्री की पुत्री शैलबाला का चोरों ने चार सोने की बाला चोरी कर ली. घटना सोमवार दोपहर की है. बिजली मिस्त्री के नाम पर दो युवक घर में […]
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग शास्त्री नगर स्थित आचार्य जानकी बल्लभ शास्त्री की पुत्री शैलबाला का चोरों ने चार सोने की बाला चोरी कर ली. घटना सोमवार दोपहर की है. बिजली मिस्त्री के नाम पर दो युवक घर में घुसकर चोरी कर ली. मुहल्ले के लोगों ने एक युवक पर चोरी में शामिल होने के संदेह में पकड़ लिया. थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया था. लेकिन शैलबाला ने शिकायत करने से मना कर दिया. साथ ही भीड़ के द्वारा पकड़े गये व्यक्ति को भी छुड़वा दिया.
पीड़िता शैलबाला ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह घर में सोयी हुई थी. इस बीच अचानक उनको गर्दन कसने का एहसास हुआ. उसकी नींद खुली तो दो युवक भागने लगे. एक युवक को पहचानने पर पूछा तो वह अपने आप को बिजली मिस्त्री बताया. वह जबतक बेड से उठती दोनों भाग निकले. कुछ देर बाद देखा को तिजोरी व अलमारी टूटा हुई थी. उसमें रखे चार सोने का बाला (करीब आठ भर) कुछ चांदी के सिक्के व पांच हजार नकदी गायब थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement