23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में फाइनेंसकर्मी से 14.61 लाख रुपये की लूट

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मार्ग कच्ची-पक्की के शेरपुर में बैंक आॅफ इंडिया की शाखा में दोपहर 3.20 बजे रुपये जमा करने पहुंचे फाइनेंस कर्मियों से बाइक सवार तीन अपराधियों ने मात्र 15 सेकेंड में छह राउंड फायरिंग कर 14 लाख 61 हजार 510 रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मनियारी की […]

मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मार्ग कच्ची-पक्की के शेरपुर में बैंक आॅफ इंडिया की शाखा में दोपहर 3.20 बजे रुपये जमा करने पहुंचे फाइनेंस कर्मियों से बाइक सवार तीन अपराधियों ने मात्र 15 सेकेंड में छह राउंड फायरिंग कर 14 लाख 61 हजार 510 रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मनियारी की ओर भाग गये. फायरिंग के बाद बैंक के पास अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर सदर व बेला पुलिस मौके पर पहुंची.

नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने फाइनेंसकर्मी रौशन कुमार को लेकर मनियारी स्थित टॉल प्लाजा के पास पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इसके बाद एसएसपी मनोज कुमार व सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. पुलिस ने बैंक वउसके ऊपर स्थित एक कंपनी में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला.

रौशन कुमार ने बताया कि दो दिन के कलेक्शन का रुपया लेकर वह स्कॉर्पियो से अपने दो अन्य कर्मियों के साथ बैंक पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी स्कॉर्पियों के पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां आ धमके. दो अपराधी बाइक से उतर कर उनलोगों के पीछे खड़े हो गये. एक अपराधी बाइक पर ही बैठा रहा. रौशन व उनके सहयोगी औरंगाबाद निवासी आशुतोष राज, दरभंगा निवासी मो. अजहर जैसे ही स्कार्पियो से उतरते, अपराधी आ धमके. दो अपराधी अजहर के हाथों से रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. इस पर रौशन व आशुतोष ने विरोध किया. इसके बाद अपराधियों ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी. दहशत के कारण अजहर के हाथ से बैग छूटते ही अपराधी उसे झपट बाइक पर बैठ कर मनियारी को ओर भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें