27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर : मंटू के भाई की दुकान पर छापा, कई शागिर्द फरार

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में मंटू के चालक राजेश से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है. पुलिस की विशेष टीम मंटू और उसके शागिर्दों को तलाश रही है. पुलिस ने शहर के सदर थाना, मनियारी व सारण जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है. इस क्रम में मंटू के […]

मुजफ्फरपुर : पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में मंटू के चालक राजेश से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगा है. पुलिस की विशेष टीम मंटू और उसके शागिर्दों को तलाश रही है. पुलिस ने शहर के सदर थाना, मनियारी व सारण जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की है. इस क्रम में मंटू के कई रिश्तेदारों के यहां भी पुलिस ने दबिश दी है. पुलिस की विशेष टीम गोबरसही स्थित एक दुकान और कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यालय पर छापेमारी की. उक्त दुकान मंटू के भाई की बतायी जाती है.
वह ट्रेवल एजेंसी भी चलाता है. वहीं, कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक को मंटू का राजदार व व्यावसायिक पार्टनर बताया जा रहा है. हत्याकांड की साजिश रचनेवाले श्यामनंदन मिश्रा ने भी अपने स्वीकारोक्ति बयान में उसका जिक्र किया था.
शहर के कई लोगों के संपर्क में था मंटू
सूत्रों की माने तो पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड के दिन गैंगस्टर मंटू जिले के कांटी निवासी एक ठेकेदार सहित अन्य कई लोगों के लगातार संपर्क में था. घटना के पूर्व और बाद उक्त ठेकेदार से उसके बातचीत की पुष्टि हो चुकी है.
शूटर गोविंद के संपर्क में था गन्नीपुर का एक ठेकेदार. शूटर गोविंद से घटना के बाद लगातार संपर्क में रहनेवाले लोगों की जानकारी भी पुलिस को हो गयी है. इसमें पुलिस ने गन्नीपुर में रहनेवाले एक ठेकेदार को चिह्नित किया है. उक्त ठेकेदार पर काजीमुहम्मदपुर थाने में केस भी दर्ज है. मंटू के इशारे पर उसने पिछले 8 सितंबर 2015 को सीपीडब्ल्यूडी के एक ठेकेदार पटना निवासी चंदन कुमार पर गन्नीपुर में गोलीबारी भी की थी.
पीड़ित ठेकेदार चंदन ने काजीमुहम्मदपुर में इस मामले की एक प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी.घटना के बाद पुलिस गन्नीपुर मिश्रा टोला स्थित उसके आवास पर छापेमारी भी की थी. इस दौरान उसके यहां से एक मोबाइल बरामद हुई थी. उसमें एके-47 के साथ गोविंद की तस्वीर भी पायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें