Advertisement
हेलमेट पहन के आएं कलेक्ट्रेट, नहीं तो कटेगा चालान
मुजफ्फरपुर : बाइक से कलेक्ट्रेट आने वाले सावधान हो जाएं. अगर आप बिना हेलमेट के के आयेंगे, तो चालान काट दिया जायेगा. यही नहीं, जिद करने पर पुलिस वाले की खरी-खोटी भी सुननी पड़ सकती है. गुरुवार को कलेक्ट्रेट गेट पर कुछ इसी तरह की कार्रवाई चल रही थी. बिना हेलमेट पहने आये बाइक सवार […]
मुजफ्फरपुर : बाइक से कलेक्ट्रेट आने वाले सावधान हो जाएं. अगर आप बिना हेलमेट के के आयेंगे, तो चालान काट दिया जायेगा. यही नहीं, जिद करने पर पुलिस वाले की खरी-खोटी भी सुननी पड़ सकती है. गुरुवार को कलेक्ट्रेट गेट पर कुछ इसी तरह की कार्रवाई चल रही थी. बिना हेलमेट पहने आये बाइक सवार को चेतावनी देते हुए वापस किया जा रहा था.
इसमें कलेक्ट्रेट के कई कर्मचारी भी शामिल थे. कर्मचारियों ने बताया कि वे कलेक्ट्रेट के स्टॉफ हैं, लेकिन गेट पर तैनात जवान ने दो टूक जवाब दिया कि डीएम साहब का आदेश है, प्रवेश नहीं होगा. इसके बाद वे बाहर बाइक लगा कार्यालय गये. यही हाल आम लोगों था. कलेक्ट्रेट में काम के लिए आये लोग बाहर बाइक छोड़ कर कार्यालय में आये. इस दौरान पुलिस वाले कहासुनी भी हुई.
हालांकि इस आदेश का असर पुलिस वर्दी में आये बाइक सवारों पर लागू नहीं हो रहा था. पुलिस वाले बेरोकटोक बिना हेलमेट पहने आ जा रहे थे. इस बात को लेकर आम लोगों में चर्चा थी कि क्या पुलिस वालों को हेलमेट नहीं पहनना है. एक युवक ने पुलिस वाले को बिना हेलमेट में जाते देख सवाल किया तो गेट पर तैनात जवान ने कहा कि जाइये कानून मत सिखाइये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement