मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर पावर हाउस चौक स्थित मां भवानी नर्सिंग होम के छत पर मिले तुर्की ओपी के सकरी निवासी भारत वैगन कर्मी के पुत्र पंकज कुमार के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. सात कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद दवा काउंटर पर काम करने वाले स्टाफ पंकज को गिरफ्तार कर लिया गया. वह शिवहर का रहने वाला है. वर्तमान में अहियापुर के चकमोहम्मद इलाके में रहता है.
Advertisement
पुत्र पंकज कुमार के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली
मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर पावर हाउस चौक स्थित मां भवानी नर्सिंग होम के छत पर मिले तुर्की ओपी के सकरी निवासी भारत वैगन कर्मी के पुत्र पंकज कुमार के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. सात कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ के बाद दवा काउंटर पर काम करने वाले स्टाफ […]
पुलिस का कहना है कि दवा काउंटर पर पैसे की चोरी छिपाने के लिए ही 15 साल के किशोर की हत्या की गयी थी. हालांकि अभी भी पुलिस को मृतक के रिश्तेदार अजय की तलाश है. देर रात चार कर्मचारियों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है, वहीं, अभिमन्यु व एक दबंग स्वीपर को पूछताछ के लिए रखा गया है. जांच के दौरान पता चला कि पंकज दस सालों से अस्पताल में दवा काउंटर पर तैनात था. मृतक पंकज दो महीने से काउंटर पर दवा निकाल मरीजों को देने का काम करता था. वह सीखने के उद्देश्य से आया था.
सूत्र ने बताया कि अजय व पंकज दवा में हेराफेरी करता था, जिसकी जानकारी मृतक पंकज को हो गयी थी. उसने सारी बातें अस्पताल प्रबंधक को बता देने की बात दोनों से कही. इसी बात पर दोनों ने उसकी पिटाई कर गला दबा हत्या कर दी.
पूछताछ के बाद चार को छोड़ा
पुलिस ने सातों कर्मियों से अलग-अलग घंटों पूछताछ की. देर शाम अवनीश, साबिर, मुरारी व चंदन को छोड़ दिया. मृतक पंकज का शव पुलिस को 30 अगस्त (गुरुवार) को अस्पताल के पांचवें मंजिल के छत से बरामद हुआ, लेकिन उसकी हत्या 28 अगस्त को ही कर दी गयी थी, पूछताछ के दौरान पंकज ने पूरे घटनाक्रम को बताया है. बदबू फैलने पर घटना के दो दिन बाद शव बरामद हुआ.
उद्भेदन होने के दिन मृतक पंकज के रिश्ता में लगने वाला बहनोई अजय मौके पर मौजूद था, लेकिन परिजनों ने जब उसकी संलिप्तता बताते हुए हंगामा शुरू किया, तब वह भाग गया. इसके बाद से वह मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement