Advertisement
बरात गये थे अधिकतर ग्रामीण
सरैया : अभिछपरा गांव से बुधवार की शाम सरीखन राय के मंझले नाती की बारात मड़वन गयी थी. रात में जब घटना हुई, तो गांव में बुजुर्गाें के अलावा कुछ ही युवक मौजूद थे. कुछ लोगों का कहना था कि यदि गांव से बरात नहीं गयी रहती, तो घटना के बाद कुछ और ही मंजर […]
सरैया : अभिछपरा गांव से बुधवार की शाम सरीखन राय के मंझले नाती की बारात मड़वन गयी थी. रात में जब घटना हुई, तो गांव में बुजुर्गाें के अलावा कुछ ही युवक मौजूद थे. कुछ लोगों का कहना था कि यदि गांव से बरात नहीं गयी रहती, तो घटना के बाद कुछ और ही मंजर होता. मृतक के पक्ष के लोगों ने जब धावा बोला, तो जो लोग थे वे जान बचाकर भागने को मजबूर हो गए. हालांकि घटना को लेकर दोनों तरफ आक्रोश अभी शांत नहीं हुआ है.
लोगों का कहना था कि कुछ दिनों तक गांव में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती जरूरी है, नहीं तो कभी भी टकराव की आशंका है.पुलिस की मौजूदगी के कारण दूसरे दिन लोगों की जुबान बंद थी, लेकिन अंदर ही अंदर सब सुलग रहे थे. दोनों तरफ के लोगों के मन में बदले की आग सुलग रही है. दोपहर में मृतक के शव के पास प्राथमिक स्कूल परिसर में जुटी भीड़ से कुछ लोग आवाज भी उठा रहे थे. पुलिस के सामने ही एक महिला चिल्लाकर कह रही थी, अब खून का बदला खून से लेंगे.
लोगों की मानें तो पहले से भी दोनों टोलों के बीच तनातनी की स्थिति बनी हुई है. यह भी आशंका जतायी जा रही है कि यदि मौका मिला तो दोनों पक्ष कभी भी भिड़ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement