29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़के के घर पर सन्नाटा, पिता बोले-हर हाल में पिंकी से ही होगी शादी

पारू : सरैया थाना के अभिछपरा गांव में बारात के दौरान गाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत और उसके बाद हुए बवाल के कारण बाजितपुर गांव के रहने वाले लड़का पक्ष के घर भी मातम पसरा हुआ है. लड़के के पिता जगरनाथ सिंह ने बताया कि उनके पुत्र की शादी बवाल […]

पारू : सरैया थाना के अभिछपरा गांव में बारात के दौरान गाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत और उसके बाद हुए बवाल के कारण बाजितपुर गांव के रहने वाले लड़का पक्ष के घर भी मातम पसरा हुआ है. लड़के के पिता जगरनाथ सिंह ने बताया कि उनके पुत्र की शादी बवाल के चलते नहीं हो सकी. कहा कि पुत्र की शादी जब होगी, तो नंदकिशोर राय की पुत्री के साथ ही होगी. इस बात को लेकर दुखी थे कि उन लोगों ने दुल्हन को भी पीटा. कहा कि लड़की जैसे ही स्वस्थ्य हो जाएगी. आपस में बात करके शादी का दिन तय कर लेंगे. शादी कहां से होगी, इस बात पर कोई चर्चा नहीं हो सकी.
जगन्नाथ ने बताया कि बुधवार की रात उनके पुत्र विपिन की बरात सरैया थाना के छपरा गांव के नंद किशोर राय के यहां गयी थी. बारात दरवाजे पर जा रही थी, इसी बीच डांस के विवाद को लेकर कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया. इसमें बारात पक्ष के लोगों को कुछ जानकारी भी नहीं हो सकी. विवाद के दौरान ही किसी व्यक्ति ने गोली चला दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई. इसको लेकर आक्रोशित लोगों ने बाराती व लड़की पक्ष के घर पर हमला कर दिया. बाराती पक्ष के साहेबगंज थाना के साहपुर पट्टी गांव निवासी मोहन राय (50), बाजितपुर गांव निवासी विकास कुमार व रामनाथ सिंह काे गंभीर चोट आयी.
बारात में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद वे किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले. पंचायत की मुखिया सुशीला देवी को घटना की सूचना मिली तो बारात गए लोगों को अपने निजी वाहन गांव बुलाया. इससे पहले अधिकतर लोग अभिछपरा में ही इधर-उधर छिपे हुए थे. कुछ लोग पैदल ही गांव की ओर चल दिये. बाजितपुर से अभिछपरा करीब 17 किलोमीटर दूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें