30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1227 गांवों में मिशन इंद्रधनुष-2 अभियान

मुजफ्फरपुर : 16 जुलाई से जिले के 1227 गांवों में ग्राम स्वराज्य के तहत मिशन इंद्रधनुष-2 अभियान चलेगा. इसको लेकर शनिवार को उक्त गांवों में सर्वे कराने का निर्णय लिया गया. जिला स्वास्थ्य समिति में आयोजित बैठक में 30 जून तक सर्वे रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया. इस बार एक हजार की जनसंख्या […]

मुजफ्फरपुर : 16 जुलाई से जिले के 1227 गांवों में ग्राम स्वराज्य के तहत मिशन इंद्रधनुष-2 अभियान चलेगा. इसको लेकर शनिवार को उक्त गांवों में सर्वे कराने का निर्णय लिया गया. जिला स्वास्थ्य समिति में आयोजित बैठक में 30 जून तक सर्वे रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया. इस बार एक हजार की जनसंख्या पर सेशन साइट बनाने की स्वीकृति मिलने के बाद सर्वे कराया जायेगा. इसमें यह पता लगाया जायेगा कि अबतक कितने बच्चे टीकाकरण से वंचित हैं.
बैठक में बाल दस्त प्रबंधन कार्यक्रम के तहत एक दिन से पांच वर्ष के बच्चों को दस्त से बचाव के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. छह माह तक के बच्चों को ओआरएस व 10 एमजी का जिंक टेबलेट और छह माह से पांच साल के बच्चों के बीच 30 एमजी का टेबलेट बांटी जायेगी. सिविल सर्जन ने कहा कि टीकाकरण के दौरान जब कोई एएनएम छुट्टी में चली जाती हैं, तो टीकाकरण कार्य प्रभावित होता है. उन्होंने इसका वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश दिया. बैठक में सीएस डॉ ललिता सिंह, डीआइओ, डॉ हसीब असगर, यूनिसेफ के विवेकानंद, राजेश कुमार, सत्यजीत कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें