23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-बारिश से कहीं टूटे पोल ताे कहीं गिरे तार, बत्ती गुल

मुजफ्फरपुर : तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश से रविवार की देर रात शहर से लेकर गांव तक बिजली गुल हो गयी. जगह-जगह बिजली के पोल गिरने व तार टूटने से एक के बाद एक फीडर में फॉल्ट आता चला गया. एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े अधिकांश फीडर के ब्रेक डाउन हो जाने से ग्रिड […]

मुजफ्फरपुर : तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश से रविवार की देर रात शहर से लेकर गांव तक बिजली गुल हो गयी. जगह-जगह बिजली के पोल गिरने व तार टूटने से एक के बाद एक फीडर में फॉल्ट आता चला गया. एसकेएमसीएच ग्रिड से जुड़े अधिकांश फीडर के ब्रेक डाउन हो जाने से ग्रिड का सिस्टम हाइ वोल्टेज हो गया.

बिजली की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रविवार रात 2 बजे के बाद शहर के कई इलाकों में ब्लैक आउट की स्थिति हो गयी. रामदयालु ग्रिड की से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. 33 केवीए लाइन में फॉल्ट आने से अधिकांश पावर स्टेशन ने बिजली लेना बंद कर दिया. इसके कारण रामदयालु ग्रिड करीब चार घंटे हाइ वोल्टेज में फंसा रहा. इधर, बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए विभाग के अभियंता व कर्मचारी सुबह से ही फॉल्ट को ठीक करने में लगे रहे, लेकिन सोमवार दोपहर के बाद ही बिजली आपूर्ति सामान्य हो सका. हालांकि देर शाम तक मेडिकल पावर स्टेशन से जुड़ा बोचहां फीडर की आपूर्ति चालू नहीं हो पाया था.

दोपहर तक नहीं चला निगम का पंप
मुजफ्फरपुर. सोमवार की तड़के सुबह आयी तेज आंधी-पानी के कारण शहर की पानी आपूर्ति व्यवस्था चौपट हो गयी. दोपहर तक बिजली आपूर्ति बेपटरी हो जाने के कारण नगर निगम के अधिकतर पंप बंद रहे. इससे सुबह की शिफ्ट में लोगों को पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी. सबसे ज्यादा माड़ीपुर, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक, सिकंदरपुर, चंदवारा आदि इलाके प्रभावित रहे. हालांकि, दोपहर बाद धीरे-धीरे बिजली बहाल हुई. इसके बाद नगर निगम का जलापूर्ति पंप भी चालू कर प्रभावित इलाके में पानी की आपूर्ति शुरू हो सकी.
मुख्य सड़कों से निकला पानी
मुजफ्फरपुर. बारिश के बाद शहर के अधिकतर इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. हालांकि, सुबह दस बजे तक मुख्य सड़क व बाजार से पानी पूरी तरह निकल गया था, लेकिन निचले इलाकों में पड़ने वाले गली-मुहल्लों में जलजमाव की समस्या रही. गन्नीपुर के चतुर्भुज ठाकुर मार्ग, आमगोला के प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय के पास, मिठनपुरा, चैपमैन स्कूल रोड, बीबीगंज की तरफ जानेवाली सड़क आदि मुहल्लों में जलजमाव की समस्या दिखी. इन जगहों पर कीचड़ फैल गया था. इससे लोगों को बाइक, रिक्शा के साथ लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया था.
सड़क पर गिरा पेड़ बाल-बाल बचा दुकानदार
ब्रह्मपुरा थानाक्षेत्र के झिटकहियां में तेज आंधी से वर्षों पुराना पीपल का पेड़ गिर गया. इससे बैरिया जानेवाली सड़क पर परिचालन बाधित हो गया. पेड़ गिरने से एक दुकानदार बाल-बाल बच गया. दो-तीन घरों को भी नुकसान पहुंचा है. सूचना मिलते ही थानेदार अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. तीन-चार घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को सड़क पर हटा कर यातायात चालू कराया जा सका.
पानी के लिए हाहाकार
रात से बिजली बंद रहने से जलसंकट की स्थिति हो गयी. सबसे अधिक परेशानी एमआइटी, एसकेएमसीएच, जीरोमाइल, चंदवारा पावर स्टेशन से जुड़े इलाके में हुई. इन्वर्टर के जवाब देने से मोबाइल तक डिस्चार्ज हो गया. पानी नहीं मिलने से खाना बनाना मुश्किल हो गया. निगम के नल से लेकर आस-पड़ोस के चापाकल में पानी के लिए लोग कतार में लगे हुए थे. हालांकि रात में बारिश होने के कारण सुबह से ठंडी हवा चलने मौसम सुहाना हो गया. बिजली नहीं रहने से गर्मी महसूस नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें