पीड़ितों ने कहा, तिलकुट में थाइमेट नामक कीटनाशक मिलाया
Advertisement
सुतिहारा गांव की घटना, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
पीड़ितों ने कहा, तिलकुट में थाइमेट नामक कीटनाशक मिलाया मुशहरी : थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव में सोमवार को मकर संक्रांति पर तिलकुट खाने से एक ही परिवार के तीन लोग बीमार पड़ गये. दो लोगों को चिंताजनक स्थिति में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया […]
मुशहरी : थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव में सोमवार को मकर संक्रांति पर तिलकुट खाने से एक ही परिवार के तीन लोग बीमार पड़ गये. दो लोगों को चिंताजनक स्थिति में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक महिला ने अनुमोल कुमार उर्फ पप्पू मिश्रा (45) के घर जाकर उन्हें, उनकी पत्नी सुषमा देवी व छोटी बेटी पूजा कुमारी (20 वर्ष) को तिलकुट खिलाया. तिलकुट खाते ही सुषमा देवी को तुरंत उल्टी हो गयी. महिला ने अनुमोल कुमार की विवाहिता बेटी पप्पी कुमारी के एक वर्षीय बेटे को भी तिलकुट चटाया, लेकिन उसने थूक दिया. इधर, उल्टी होने के बाद जब लोगों ने थाली सूंघा,
तो उसमें से कीटनाशक की गंध आ रही थी. धोने के बाद तिल, चावल व थाइमेट पाया गया. लोगों ने पीड़ितों को शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. यहां अनुमोल कुमार व पूजा कुमारी को आइसीयू में रखा गया है. इन दोनों की स्थिति चिंताजनक है. घर में ताला लगा कर सुषमा देवी भी परिजनों के साथ अस्पताल में है. वहीं इस घटना से गांव के लोग अचंभित हैं.
जहरीली चाय पीने से चार लोगों की मौत मामले में प्राथमिकी : पारू. थाना क्षेत्र के मकुंदपुर गांव में 13 जनवरी को जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के मामले में मृतक के पिता शंकर भगत ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. दूसरी तरफ, साहेबगंज के पूर्व विधायक राजू कुमार सिंह मुकुंदपुर गांव पहुंचकर मृतक के परिजन को सांत्वना दी. पूर्व विधायक ने मृतक के परिजन की मदद के लिए वरीय अधिकारी से फोन पर बात कर सरकार की ओर से हरसंभव मदद दिलाने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement