13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौकरी से निकालने पर कर्मी ने दी थी मैनेजर को धमकी

मुजफ्फरपुर : तुर्की ओपी के सकरी सरैया स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के अपहृत मैनेजर शंभु शंकर को नौकरी से निकाले जाने पर बौखलाये कर्मचारी वैशाली जिले के पातेपुर थाना स्थित वाजितपुर के राहुल मिश्रा ने धमकी दी थी. ह्वाट्स एप पर दी गयी धमकी को उन्होंने हल्के में लिया था, लेकिन इस घटना के बाद […]

मुजफ्फरपुर : तुर्की ओपी के सकरी सरैया स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के अपहृत मैनेजर शंभु शंकर को नौकरी से निकाले जाने पर बौखलाये कर्मचारी वैशाली जिले के पातेपुर थाना स्थित वाजितपुर के राहुल मिश्रा ने धमकी दी थी. ह्वाट्स एप पर दी गयी धमकी को उन्होंने हल्के में लिया था, लेकिन इस घटना के बाद परिजनों ने इस राज को खोला है. पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए मोबाइल के ह्वाट्स एप पर भेजे गये मैसेज को दिखाया गया है. पुलिस पूरे मामले के तहकीकात में जुट गयी है.
दस माह से पेट्रोल पंप कर काम कर रहा था राहुल मिश्रा :सकरी सरैया में वर्ष 2004 में रिलायंस का पेट्रोल पंप खुला था. उस समय से ही शंभु शंकर वहां मैनेजर का कार्य संभाल रहे थे. वर्ष 2008 में पेट्रोल पंप के बंद होने के बाद भी वे पंप के संचालक शशांक शेखर से जुड़े रहे. 2008 से 2016 के दिसंबर तक वे लेनिन चौक स्थित उनकी बाइक एजेंसी में कार्यरत रहे. दिसंबर 2016 में पंप चालू होने पर उन्होंने फिर यहां मैनेजर का काम संभाल लिया. इसी दौरान वाजितपुर के राहुल मिश्रा यहां काम करने के लिए रखा गया था.
काम में लापरवाही की शिकायत पर नौकरी से निकाला गया: राहुल मिश्रा पर लगातार काम में लापरवाही का आरोप लग रहा था. जांच में सही पाये जाने पर मैनेजर शंभु शंकर ने इस वर्ष सितंबर माह में उसे काम से निकाल दिया था. काम से निकाले जाने के बाद वह बौखला गया और उनके संबंध में अनाप-शनाप टिप्पणी करने लगा था. इस बात की जानकारी शंभु शंकर को भी हुई थी, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया था.
ह्वाट्स एप पर दी गयी धमकी को हल्के में लिया: शंभु शंकर की मां रिटायर शिक्षिका इंदुबाला देवी ने बताया कि उनका लड़का शांत स्वभाव का है. आस-पड़ोस या किसी कर्मचारी से झगड़ा-झंझट की शिकायत कभी नहीं मिली. कुछ दिन पूर्व उक्त पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी राहुल मिश्रा को नौकरी से हटा दिया था. चार अक्तूबर को उसने शंभु शंकर के मोबाइल ह्वाट्स एेप पर मैसेज कर धमकी दी थी. मैसेज में लिखा था कि आप मुझे नौकरी से हटा दिये हैं. हम मधौल व कफेन के लोग नहीं हैं. लेकिन कमजोर नहीं हैं. समय आने दिजीए, हम आपको देख लेंगे.
दहशत में है शंभु शंकर का परिवार
शंभु शंकर के अचानक गायब होने से पूरे परिवार के लोग बदहवाश हैं. बूढ़ी मां रिटायर शिक्षिका इंदुबाला देवी, पत्नी सीमा कुमारी, बेटी कोमल के साथ ही इस मामले की जानकारी होते ही उनके घर पहुंचे नाते-रिश्तेदार चिंतित हैं. घटना के 36 घंटे बाद भी उनका सुराग नहीं मिल सका है. किसी तरह की फिरौती या अन्य डिमांड के लिए कहीं से फोन नहीं आया है. पश्चिमी डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel