24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे शिक्षक, कुलपति को सौंपा ज्ञापन

14 सूत्री मांगों को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर संघ समन्वयक समिति के बैनर तले सोमवार को शिक्षकों ने विश्वविद्यालय में धरना दिया.

मुंगेर. 14 सूत्री मांगों को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर संघ समन्वयक समिति के बैनर तले सोमवार को शिक्षकों ने विश्वविद्यालय में धरना दिया. साथ ही अपने मांगों का ज्ञापन कुलपति प्रो. संजय कुमार को सौंपा. धरना पर बैठे शिक्षकों ने बताया कि विश्वविद्यालय को नवंबर 2024 से मई 2025 तक वेतन एवं पेंशन, सेवांत आदि से संबंधित राशि सहायक अनुदान सरकार से प्राप्त नहीं हुआ है. कई नवनियुक्त शिक्षकों को 14 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. एमयू के पास अपनी जमीन और भवन तक नहीं है. पीजी विभाग खुले हैं, लेकिन उसके लिए पद सृजित नहीं हो पायी है. जिससे विश्वविद्यालय का विकास पूरी तरह रुक गया है. शिक्षकों ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में नवागत प्राध्यापकों के वेतन का तत्काल भुगतान करने, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के बकाये वेतन का भुगतान 10 जून से पहले किये जाने, नियमित वेतन भुगतान की व्यवस्था, पीजी विभागों के लिये पद सृजन, प्रोन्नति से वंचित शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया जल्द पूरी करने, नवनियुक्त, जो शिक्षक सेवा संपुष्टि के लिए अपना सेवाकाल पूर्ण कर चुके हैं. उनकी सेवा संपुष्टि किये जाने, केकेएम कॉलेज के दो प्राध्यापकों के आर्थिक दंड को वापस लिये जाने, नीतिगत निर्णय के आलोक में एकरूपता का अनुपालन हो एवं व्यक्ति विशेष को अनावश्यक प्रश्न दिया जाना बंद हो, सेवानिवृत्त प्राध्यापकों-कर्मियों के सेवांत लाभ के भुगतान में विलंब न हो होने, सभी प्रकार के मूल्यांकन कार्य का भुगतान जल्द किये जाने, प्रोन्नति प्राप्त कर्मियों को प्रोन्नति के अनुरूप वित्तीय लाभ तत्काल प्रारंभ किये जाने, अकादमिक गतिविधियों के संचालन एवं सतत आंतरिक मूल्यांकन हेतु महाविद्यालयों में स्वतंत्र आर्थिक कोष की व्यवस्था किये जाने, सीनेट चुनाव की अधिसूचना जल्द जारी किये जाने सहित अन्य मांग शामिल है. मौके पर प्रो. भवेशचंद्र पांडेय, प्रो. अजीत ठाकुर, डा. चंदन कुमार, डा. श्याम कुमार, डा. जीसी पांडेय, डा. अंशु राय, डा. अमित कुमार, डा. प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel