जमालपुर. जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में ओवरहेड टैंक (ओएचटी) और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के लिए चिह्नित जमीन का गुरुवार को सीओ उज्जवल चौबे तथा कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम ने जायजा लिया.
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को वार्ड संख्या दो बड़ी आशिकपुर, वार्ड संख्या 36 लक्ष्मणपुर और वार्ड संख्या 34 धरहरा रोड पर स्थित सरकारी जमीन की अद्यतन स्थिति का भौतिक निरीक्षण किया गया. जमालपुर में शुद्ध पेय जलापूर्ति योजना के लिए बनाये गये चार ओवरहेड टैंक पूरे शहर को पानी की आपूर्ति करने में सक्षम नहीं हैं. इसको लेकर अन्य चार स्थानों पर अलग से ओवरहेड टैंक बनाने की जरूरत महसूस की गयी है. यह ओवरहेड टैंक वार्ड संख्या 36 लक्ष्मणपुर, वार्ड संख्या दो बड़ी आशिकपुर, वार्ड संख्या 34 नया टोला फुलका और वार्ड संख्या 8 रामपुर बस्ती है. इन स्थानों पर यदि ओवरहेड टैंक का निर्माण कर लिया जाता है तो ऊंचाई वाले सभी वार्ड में जलापूर्ति संभव हो पाएगा. उन्होंने बताया कि एक ओवरहेड टैंक के लिए 20 फीट चौड़े और 25 फीट लंबे भूभाग की आवश्यकता है, हालांकि जमालपुर में सरकारी जमीन कम उपलब्ध है, इसके बावजूद जहां भी जमीन है, वहां इसकी संभावना तलाशी जा रही है, ताकि जल्द से जल्द शहर वासियों को शुद्ध पेय जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके.सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए चिह्नित जमीन का भी लिया जायजा
अधिकारियों ने इस दौरान जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए चिह्नित जमीन का भी जायजा लिया. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए अलग-अलग दो प्लांट बनाए जाएंगे. इसमें एक प्लांट इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन और दूसरा प्लांट सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट होगा. इसके लिए 125 मीटर लंबी और 80 मीटर चौड़ी जमीन की आवश्यकता है. कार्यकारी एजेंसी द्वारा सर्वे कार्य संपन्न कर लेने के बाद जमीन की उपलब्धता के अनुसार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी आरंभ कराया जायेगा. मौके पर नगर परिषद के असिस्टेंट इंजीनियर विवेक कुमार, ड्राफ्टमैन रंजीत कुमार चौरसिया, अंचल अमीन उमेश यादव, सफाई निरीक्षक सत्यनारायण मंडल, प्रभारी टैक्स दारोगा प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है