प्रतिनिधि, मुंगेर —————— मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा जहां पूर्व में सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-थ्री के लिये परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण की गयी थी. वहीं वर्तमान में 3 जून तक परीक्षा फॉर्म भरने का समय विद्यार्थियों को दिया गया है. इस बीच कई विद्यार्थियों द्वारा पार्ट-थ्री में वैकल्पिक विषयों का चयन नहीं किया गया है. ऐसे विद्यार्थियों को तीन जून तक अपने वैकल्पिक विषयों का चयन करने का समय दिया गया है. इसके लिये परीक्षा विभाग ने सूचना भी जारी कर दी है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि परीक्षा विभाग के संज्ञान में आया है कि सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-थ्री के कुछ विद्यार्थियों ने पेपर सात व पेपर आठ के लिए अपने वैकल्पिक विषय का नाम नहीं भरा है. उनके परीक्षा फॉर्म को बिना किसी देरी के संसाधित करने के लिए, वैकल्पिक विषयों की सूची जारी की गयी है. जिन विद्यार्थियों ने अबतक अपने विकल्प को दर्ज नहीं किया है. वैसे विद्यार्थी तीन जून तक अपने संबंधित कॉलेज से जानकारी प्राप्त करते हुये अपना वैकल्पिक विषय का चयन कर सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार के चयन का समय नहीं दिया जायेगा. साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा जारी वैकल्पिक विषय को ही उनका स्नातक पार्ट-थ्री परीक्षाओं के लिये चयन मान लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है