जिले के 16 केंद्रों पर कुल 6,596 परीक्षार्थी उपस्थित, 645 अनुपस्थित प्रतिनिधि, मुंगेर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा आयोजित सीईटी बीएड 2024 की परीक्षा जिले के 16 केंद्रो पर मंगलवार को ली गयी. जिसमें कुल 7,241 परीक्षार्थियों में 6,596 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 645 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान मुंगेर मुख्यालय के डीएवी पब्लिक स्कूल, पूरबसराय से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर परीक्षा के दौरान सेंट्रल कॉडिनेटर डॉ अखिलेश कुमार बैभू, रूपेंद्र कुमार झा व परीक्षा को लेकर एमयू के नोडल अधिकारी सह परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार केंद्रों का लगातार भ्रमण करते रहे. सीईटी बीएड की परीक्षा मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक ली गयी. जहां सुबह 8.30 बजे से ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया जाने लगा. इस दौरान गहन जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश कराया गया. जबकि परीक्षा को लेकर सुबह 7 बजे से ही सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. इधर परीक्षा के दौरान पुरूष परीक्षार्थियों के लिये बने कुल 7 केंद्रों पर कुल 3,263 परीक्षार्थियों में 2,998 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 265 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि महिलाओं के लिए बने 9 केंद्रों पर कुल 3,978 महिला परीक्षार्थियों में 3,598 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 380 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सेंट्रल कॉडिनेटर डॉ अखिलेश कुमार बैभू ने बताया कि परीक्षा के दौरान पुरुष परीक्षार्थियों के लिये बनाये गये डीएवी पब्लिक स्कूल, पूरबसराय में एक परीक्षार्थी को मोबाइल के साथ केंद्र में पकड़ा गया. जिसे लेकर परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. इधर परीक्षा के दौरान सेंट्रल कॉडिनेटर सह ऑर्ब्जबर व एमयू के परीक्षा नियंत्रक ने मुंगेर मुख्यालय व जमालपुर में बने केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है