25 से 30 मई तक जिले में चलाया गया था आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर स्पेशल ड्राइव
मुंगेर जिले में अबतक 6.69 लाख लाभुक योजना के लाभ से वंचित
मुंगेर. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत जिले में आयुष्मान कार्ड से वंचित लाभुकों के लिए 25 से 30 मई के बीच स्पेशल ड्राइव चलाया गया. जिसमें मुंगेर जिला पूरी तरह अपने लक्ष्य से भटक गया, जिसके कारण ही पांच दिवसीय स्पेशल ड्राइव के दौरान जिले में कुल 90 हजार लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 22,897 लाभुकों का ही आयुष्मान कार्ड बन पाया. जो कुल लक्ष्य का मात्र 23 प्रतिशत ही है. इतना ही नहीं इस योजना के तहत अबतक के आंकड़े को देखें तो इसमें जिले में 11.42 लाख लाभुकों में मात्र 4.72 लाख लाभुकों का ही आयुष्मान कार्ड बन पाया है, जबकि 6.69 लाख लाभुक अबतक इस योजना के लाभ से वंचित हैं.
लक्ष्य का मात्र 23 प्रतिशत ही बना आयुष्मान कार्ड
जिले में आयुष्मान कार्ड योजना से लाभुकों को अच्छादित करने को लेकर विभाग के निर्देश पर 25 से 30 मई के बीच स्पेशल ड्राइव चलाया गया. जिसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोर-शोर से तैयारी भी की गयी. वहीं इस स्पेशल ड्राइव के दौरान विभाग द्वारा जिले में कुल 90 हजार लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया. जिसमें प्रत्येक प्रखंड को स्पेशल ड्राइव को 10-10 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया, लेकिन पांच दिवसीय स्पेशल ड्राइव के दौरान जिले में मात्र 22,897 लाभुकों का ही आयुष्मान कार्ड बन पाया. जो कुल लक्ष्य का मात्र 23 प्रतिशत ही रहा. इस स्पेशल ड्राइव के दौरान जहां मुंगेर सदर अस्पताल, खड़गपुर, धरहरा, जमालपुर का प्रदर्शन बेहतर रहा. वहीं असरगंज, तारापुर, संग्रामपुर, टेटियाबंबर का प्रदर्शन खराब रहा.
जिले में अबतक 6.69 लाख लाभुक योजना से वंचित
बता दें कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड योजना से साल 2023 में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को जोड़ा गया. इसके तहत इस योजना से साल 2011 की जनगणना में शामिल लाभुकों के साथ जिले में राशन कार्डधारियों को भी योजना से जोड़ा गया. जिसके बाद जिले में आयुष्मान कार्ड योजना के तहत कुल 11 लाख 42 हजार 053 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनना है. जिसके विरुद्ध अबतक जिले में मात्र 4 लाख 72 हजार 165 लाभुकों का ही आयुष्मान कार्ड बना है, जबकि जिले में अबतक 6 लाख 69 हजार 888 लाभुक अबतक इस योजना से वंचित है, जिसके कारण ही आयुष्मान कार्ड निर्माण में मुंगेर जिला सूबे में 27 वें स्थान पर ही है.
स्पेशल ड्राइव के दौरान शिविर लगाकर लाभुकों का कार्ड बनाया गया. इस दौरान कुल 22,897 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया. लगातार सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है.ज्योति कुमारी, जिला समन्वयक, आयुष्मान योजनाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है