मुंगेर. धरहरा प्रखंड के बाहाचौकी पंचायत के सुंदरपुर में स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों की मांग अब जल्द पूरी होने वाली है, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग की निर्माण एजेंसी बीएमएसआइसीएल ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सुंदरपुर के लिए भवन निर्माण को लेकर निविदा निकाली है. इसमें 9.62 लाख की लागत से एचडब्ल्यूसी सुंदरपुर के भवन का निर्माण किया जायेगा. बता दें कि बाहाचौकी पंचायत के सुंदरपुर गांव के लोगों ने 35 वर्ष पूर्व बिहार सरकार को अस्पताल भवन निर्माण के लिए जमीन दान में दी थी. हालांकि सालों पहले यहां अस्पताल निर्माण की प्रक्रिया आरंभ की गयी. लेकिन यह पूरी नहीं हो पायी और सालों बाद भी अबतक ग्रामीणों की दान की जमीन पर आधा-अधूरा भवन बिना उपयोगिता का रह गया है. जबकि एचडब्ल्यूसी सुंदरपुर सालों से किराये के मकान में संचालित हो रहा है, जहां सुविधाओं का अभाव बना है. हाल यह है कि छोटी-मोटी परेशानी के लिए भी लोगों को सदर अस्पताल जाना पड़ता है. अब ऐसे में बीएमएसआइसीएल ने एचडब्ल्यूसी सुंदरपुर के लिये भवन निर्माण की निविदा निकाल दी है. इसमें इस एचडब्ल्यूसी के भवन का निर्माण 9 लाख 62 हजार की लागत से किया जायेगा. वहीं इसका निर्माण निविदा पूर्ण होने के बाद 6 माह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. विदित हो कि बीते दिनों सुंदरपुर ठाकुरबाड़ी में हुए महिला संवाद कार्यक्रम में सुंदरपुर में एचडब्ल्यूसी के भवन निर्माण को लेकर महिलाओं ने भी मांग रखी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है