27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीबी मुक्त 14 पंचायतों के मुखिया सम्मानित

स्वास्थ्य विभाग ने किया सम्मानित

मुंगेर. सदर अस्पताल प्री-फैब्रिकेटेड सभागार में गुरुवार को टीबी मुक्त पंचायत अभियान के तहत जिले के टीबी मुक्त 14 पंचायतों के मुखिया को सम्मानित किया गया. इसके लिए आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ध्रुव कुमार साह, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रामप्रवेश प्रसाद तथा जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में बरियारपुर प्रखंड के बरियारपुर उत्तरी, धरहरा के बाहाचौकी, शिवकुंड, जमालपुर के पाटम पश्चिमी, सिंघिया, हवेली खड़गपुर के कोड़िया, मझगाय, तेलीडीह, नाकी, गंगटा, रमनकाबाद पूर्वी, रमनकाबाद उत्तरी और बढ़ौना पंचायत के मुखिया को सम्मानित किया गया. इस दौरान सभी मुखिया को प्रमाण-पत्र और महात्मा गांधी की मूर्ति दी गयी. इसके बाद मुखिया को टीबी मुक्त पंचायत के छह मानक संकेतकों की जानकारी दी गयी. सिविल सर्जन ने बताया कि सभी प्रखंडों में ट्रूनेट मशीन से बलगम जांच, एक्स-रे और दवा की सुविधा मुफ्त है. टीबी मरीजों को हर महीने एक हजार रुपये बैंक खाते में भेजे जाते हैं. उन्होंने पंचायतों के संभ्रांत लोगों से निक्षय मित्र बनकर मरीजों को पोषण आहार देने की अपील की. मौके पर डीसीएम निखिल राज, सुरेश कुमार, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, चैतन्य महाप्रभु आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel