37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाना बनाने के दौरान फूस के घर में लगी आग, सबकुछ हुआ राख

एक बकरी सहित घर में रखा सभी सामान जलकर स्वाहा

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आदर्शग्राम टीकारामपुर बुद्धन मरड़ टोला में शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के दौरान राजनीति मंडल के फूस के घर में आग लग गयी. जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक एक बकरी सहित घर में रखा सभी सामान जलकर स्वाहा हो गया. अगलगी में सबकुछ जल जाने के कारण परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बताया जाता है कि राजनीति मंडल के घर में खाना बन रहा था. इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण फूस के घर में आग लग गयी. हालांकि, खाना बना रही महिला घर से निकल गयी. इसके बाद धू-धू कर घर जलने लगा. लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी और आग बुझाने का काम शुरू किया गया. सूचना पर आधे घंटे बाद अग्निशमन विभाग से दो दमकल पहुंचा. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी में जहां घर में बंधी एक बकरी झुलस कर मर गयी. वहीं घर में रखा अनाज, कपड़ा व अन्य सामान जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि राजनीति मंडल मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है. उन्होंने बताया कि राजनीति मंडल के घर के चारों ओर पक्का का मकान रहने के कारण आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. अगर फूस का मकान रहता तो अनहोनी हो सकती थी. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें