मुंगेर मॉडल अस्पताल के पूर्ण हैंडओवर लेने को लेकर जल्द ही सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा निर्माण एजेंसी बीएमएसआईसीएल के साथ अंतिम रूप से निरीक्षण करेंगे. जिसके लिये सिविल सर्जन ने बीएमएसआईसीएल के परियोजना प्रबंधक को पत्र भी भेज दिया है. सिविल सर्जन ने बताया कि मॉडल अस्पताल हैंडओवर लेने के लिये बीएमएसआईसीएल को कहा गया है. जिसके साथ दो से तीन दिन के अंदर मॉडल अस्पताल का अंतिम रूप से निरीक्षण किया जायेगा. जिसमें निर्धारित मानक और डीपीआर के साथ लगाये गये उपकरणों व सामग्रियों की सूची के अनुसार मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया जायेगा. जिसके बाद मॉडल अस्पताल हैंडओवर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि हैंडओवर लेने के बाद मॉडल अस्पताल में अन्य वार्डों को शिफ्ट करने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. विदित हो कि 5 फरवरी को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर सदर अस्पताल में 32.5 करोड़ की लागत से बने मॉडल अस्पताल का उद्घाटन किया था. हलांकि इस दौरान दूसरे और तीसरे चल पर चल रहे कार्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मॉडल अस्पताल को हैंडओवर नहीं लिया गया. इस बीच अप्रैल माह में प्रथम तल पर बने इमरजेंसी वार्ड को शुरू कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है