30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंग्रेजी के नये 23 सहायक प्राध्यापकों के लिए जल्द होगी काउंसिलिंग प्रक्रिया

मुंगेर विश्वविद्यालय को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से अंग्रेजी विषय में 23 नये सहायक प्राध्यापक मिले हैं.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से अंग्रेजी विषय में 23 नये सहायक प्राध्यापक मिले हैं, जिसका डॉजियर भी विभाग से विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है. वहीं अब विश्वविद्यालय जल्द ही अंग्रेजी के नये सहायक प्राध्यापकों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया संचालित करेगा. बता दें कि बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से मई माह में ही एमयू को अंग्रेजी विषय में 23 सहायक प्राध्यापक दिये गये हैं. जिसका डॉजियर विश्वविद्यालय आ चुका है. कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए जल्द ही तिथि निर्धारित की जायेगी. जिसके बाद 23 नये सहायक प्राध्यापकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. विदित हो कि एमयू को मई माह में ही रसायनशास्त्र में 14 सहायक प्राध्यापक मिले थे. जिनकी काउंसलिंग प्रक्रिया भी विश्वविद्यालय ने मई माह में ही पूर्ण कर ली है. हालांकि अबतक रसायनशास्त्र के 14 सहायक प्राध्यापकों को कॉलेज में नियुक्त नहीं किया गया है. इसे लेकर कुलसचिव ने बताया कि रसायनशास्त्र में मिले नये सहायक प्राध्यापकों में कुछ के दस्तावेजों की जांच का निर्देश विभाग से प्राप्त हुआ है. जिसके दस्तावेजों की जांच के बाद रसायनशास्त्र के सभी शिक्षकों को कॉलेज आवंटित किया जायेगा, जिसकी सूचना भी ससमय जारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel