24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेश हत्यकांड के मुख्य आरोपी शम्भू ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण

पकड़ीदयाल के चर्चित राजेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी शम्भू प्रसाद पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.

पकड़ीदयाल. पकड़ीदयाल के चर्चित राजेश हत्याकांड का मुख्य आरोपी शम्भू प्रसाद पुलिस दबिश के कारण न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. है. डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि हत्याकांड के आरोपी मृतक की पत्नी प्रियंका को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हालांकि हत्याकांड का तीसरा नामजद आरोपी अभी भी फरार है.पुलिस ने राजेश हत्या में प्रयुक्त स्कार्पियो मधुबन थाना के कांशपकडी से बरसमद किया है.बता दे कि बीते 30 अप्रैल को पुलिस द्वारा राजेश का क्षत विक्षत शव उसके गांव सिरहा के बाँसवारी से बरामद किया गया था.मृतक के पिता कपिलदेव प्रसाद ने थाने में अपनी पतोहू प्रियंका ,उसके जीजा शम्भू प्रसाद सहित तीन पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया था.पुलिस अनुसंधान में प्रेमप्रसंग को हत्या का कारण बताया गया .तब यह बात सामने आयी थी कि प्रियंका का अपने जीजा मधुबन के शम्भू प्रसाद से शादी से पहले से अवैध संबंध था.राजेश से शादी के बाद भी शम्भू और प्रियंका मिलते जुलते रहे.इसको लेकर राजेश से प्रियंका में अनबन थी.राजेश को रास्ते से हटाने लिये शम्भू प्रसाद एवम प्रियंका ने उसे कांटी से स्कार्पियो से राजेश को अगवा कराया.तब राजेश सिरहा से कांटी बारात गया था.ऐसी जानकारी मिली कि स्कार्पियो में राजेश को दारू पिलाई गयी.फिर आरोपियो द्वारा नशे का सुई देकर वेहोश किया गया .उसके बाद आरोपियो ने उसे मौत के घाट उतार दी.ऐसी भी चर्चा है कि प्रियंका वीडियो कॉल पर अपने पति राजेश की मरते हुए लाइव तस्वीर देखी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें