26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएसपी संचालकों को सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देशकैश काउंटर को ग्रील से सील करने का दिया गया निर्देश

मुफस्सिल थाने में रविवार को सीएसपी संचालक, आभूषण व्यवसायी व बैंक कर्मियों की बैठक बुलायी गयी.

मोतिहारी. मुफस्सिल थाने में रविवार को सीएसपी संचालक, आभूषण व्यवसायी व बैंक कर्मियों की बैठक बुलायी गयी. इसका मुख्य उद्देश्य वित्तिय संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना था. सदर 2 के डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्तिय संस्थानों के संचालकों को सुरक्षा के बिंदुओं पर कई आवश्यक निर्देश दिया गया. उन्हें बताया गया कि एक सप्ताह के अंदर अपने संस्थानों में उच्च क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाये. वहीं कैश काउंटर को ग्रील से सील करे. पैसे की लेन-देन करते समय सावधानी बरते, यह ध्यान में रखे कि लेनदेन के समय कोई संदिग्ध व्यक्ति तो काउंटर के पास खड़ा नहीं है. अगर उसकी हरकत संदिग्ध दिखे तो तत्काल 112 या थानाध्यक्ष के मोबाइल 9431822880 पर फोन कर इसकी सूचना दे. डीएसपी ने उनसे यह भी कहा कि अगर मोटी रकम लेकर आना-जाना है तो भी इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस आपकों हर संभव सुरक्ष मुहैया करायेगी. सीएसपी संचालकों को खास कर हिदायत दी गयी कि कार्यालय खुलने व बंद करने के समय में कोई बदलाव नहीं करे. कार्यालय 10.30 बजे खुलना है तो इससे पहले नहीं खोले. वहीं पांच बजे से पहले ही कार्यालय को बंद कर ले. अख्सर देखा जाता है कि सीएसपी या फाइनेंस कंपनी का कार्यालय रात 8-9 बजे तक खुला रहता है. नियमित समय पर ही कार्यालय खुलेगा और बंद होगा. डीएसपी ने बताया कि मुफस्सिल इलाके में 22 सीएसपी, छह बैंक व करीब एक दर्जन के आसपास आभूषण की दुकान है. इस बैठक में उपरोक्त सभी संस्थानों के संचालकों को बुला सुरक्षा के बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिया गया है. बैठक में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, अपर थानाध्यक्ष शशिभुषण कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें