मोतिहारी. बूथ स्तर पर 10 सदस्यीय कमेटी का गठन कर प्रतिवेदन शीघ्र देने का आह्वान जदयू के जिला संगठन प्रभारी सुबोध कुमार सिंह ने किया है. शुक्रवार को स्थानीय परिसदन में पार्टी नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए आगामी विधान सभा चुनाव को ले संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि 15 मार्च तक बूथ स्तरीय कमेटी का प्रतिवेदन प्रदेश कार्यालय को सौंपा जाएगा. बिहार सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जनता को बताने की जरूरत है. अध्यक्षता कर रहीं जिलाध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार का चौमूखी विकास हुआ है. जरूरतमंदों तक सीधे योजनाएं पहुंची है. कार्यकर्ताओं से संगठन पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया. मौके पर जिला जदयू के प्रवक्ता जन्मेजय कुमार पटेल सरपंच,संजीव श्रीवास्तव, बृजेश कुशवाहा,प्रो.अरूण पटेल,रामेश्वर सहनी,संजीव कुमार पटेल,संतोष भास्कर,जदयू के वरिष्ठ नेता श्री कविन्द्र कुशवाहा,दिनेश पासवान,इशरत जहां, कुणाल सिंह पटेल,अभिषेक प्रकाश रजक,महानगर अध्यक्ष प्रकाश चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है