मोतिहारी. नगर थाना क्षेत्र मे गुरुवार देर रात दो अलग अलग घटनाओं में अपराधियो ने दो व्यवसायियों की हत्या कर दी है.जिसके बाद पूरे शहर मे सनसनी फैल गई है.पहली हत्या राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच)- 28 के कुंवारी माई मोड़ के पास हुई. जहां बाइक से जा रहे हार्डवेयर व्यवसायी नथुनी साह उर्फ राजू की गोली मारकर हत्या कर दी. दूसरी घटना ज्ञानबाबू चौक की है जहां फल व्यवसायी गोलू कुमार की बदमाशों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी.
पुलिस ने दोनों शव को बरामद का सदर अस्पताल भेज दिया है. दोनों मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं, परिजनों में कोहराम मचा है. हार्डवेयर व्यवसायी चिरैया थाना क्षेत्र के महुआवा गांव के निवासी थे. शहर से सटे रूपडीह गांव में डेरा बनाकर रहते थे.वहीं फल व्यवसायी नगर के मिस्कॉट मोहल्ले के रहने वाले थे. मौके पर पहुंचे सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनो हत्या आपसी मे रंजिश हुई लगती है. हालांकि पुलिस टीम दोनो हत्याओ के सिलसिले गहनता से छानबीन मे जुट गई है.
मृतक हार्डवेयर व्यवसायी के भाई अरविंद शाह ने बताया रात करीब पौने ग्यारह बजे के आसपास मेरे भाई दुकान से अपने डेरा रूपडीह बाइक से जा रहे थ. इसी दौरान एनएच-28 पर कुंवारी माई मोड़ के पास बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. हार्डवेयर व्यवसाय के साथ शहर में उनका ऑटो भी चलता था. वे अपने परिवार और पुत्र के साथ रूपडीह में ही रहते थे. उनके बेटे का नाम अभिमन्यु और पत्नी का नाम मंजू देवी है. पत्नी मंजू देवी ने बताया कि चिरैया मीरपुर निवासी रमेश से उनके पति का विवाद चल रहा था. साथ ही कुछ अन्य लोगो से भी उनका व्यवसायिक विवाद था. जो हमेशा उनको धमकी दिया करते थे. पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर इनलोगो की खोज में छापेमारी शुरू कर दी है.
दूसरी घटना में ज्ञानबाबू चौक क्षेत्र के एटीएम सामने मिस्कॉट मोहल्ले के फल व्यवसायी गोलू कुमार (18) को आधा दर्जन लोग खींचकर सुनसान स्थान पर ले गए, जहां चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस बाबत गोलू की बहन साहिल ने बताया कि उसका भाई गोलू शहर में ठेला पर फल बेचता था. फल बेच कर घर आ गया था. फिर किसी के फोन आने के बाद वह ज्ञान बाबू चौक गया था, जहां कुछ लड़कों ने मिलकर उसके साथ पहले मारपीट की. मारपीट के बाद उसको एटीएम के पास ले गए और चाकू से हमला कर दिया. मारपीट होते हुए उसकी बहन ने देखा तो अपने घर पर अन्य लोगों को बुलाने चली गई. जब वह घर से और लोगों को बुलाकर लाए जब तक उसका भाई लहूलुहान होकर मृत पड़ा था. उसने बताया कि वह सभी बदमाशों को चेहरे से पहचानती है. फिलहाल दोनो मामलों को लेकर पुलिस कार्यवाही मे जुटी है.