36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar: जब जिंदा मगरमच्छ पकड़कर गांव ले आए जोहिद व तौहीद, दोनों भाइयों ने गांव के डर को ऐसे कर दिया खत्म…

पूर्णिया में दो भाइयों ने अपने साहस का परिचय दिया और जिंदा मगरमच्छ को पकड़ लिया. इस मगरमच्छ से लोगों के बीच डर का माहौल बन गया था. नदी किनारे लगातार मगरमच्छ को देखने के बाद लोग उस ओर जाना बंद कर चुके थे.

बिहार में इन दिनों मगरमच्छ (Crocodile) को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों के बीच खौफ है. पूर्णिया में भी पिछले दिनों मगरमच्छों को लेकर लोगों के बीच भय का माहौल बना हुआ है. इस बीच दो युवक इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं जो आपस में भाई हैं. मोहम्मद जोहिद और तोहीद मड़वा के रहने वाले हैं और दोनों ने जिंदा मगरमच्छ को पकड़ लिया और अपने गांव लेकर आ गए.

दो भाइयों ने जिंदा मगरमच्छ को पकड़ लिया

बायसी थाना क्षेत्र के बनगामा पंचायत के मड़वा गांव में जिंदा मगरमच्छ पकड़कर वन विभाग को सौंपा गया. मड़वा निवासी दो भाइयों मोहम्मद जोहिद और तोहीद ने मिलकर साहस दिखाया औ जिंदा मगरमच्छ को पकड़ कर अपने गांव ले आए. लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वो दंग रह गए. मगरमच्छ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

महानन्दा नदी में मगरमच्छ से खौफ

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से महानन्दा नदी में मगरमच्छ दिखायी पड़ने से लोगों में दहशत का माहौल था. लोग उस ओर जाना बंद कर दिए थे. वहीं मगरमच्छ को लेकर इस बात का खौफ था कि वो कब किधर आ जाएगा और अपना शिकार किसी को बना लेगा, ये कोई नहीं जानता. लोगों ने कहा कि अब मगरमच्छ के पकड़े जाने से सभी ने राहत की सांस ली है. वन विभाग की टीम पूर्णिया से आयी और मगरमच्छ को लेकर चली गयी. हालाकि कुछ लोग इसे मगरमच्छ तो कुछ इसे घड़ियाल बता रहे थे.

Also Read: बिहार में मिले 3 टाइम बम: पुलवामा कनेक्शन आया सामने, समी खान के मोबाइल का डिलीट चैट खोलेगा बड़ा राज
बाहर घूम रहा था मगरमच्छ

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लोगों ने महानंदा किनारे के क्षेत्रों में जाना छोड़ दिया. मगरमच्छ पानी के बाहर आकर भी विचरण करते दिखता था. लोगों को इस बात का भय था कि मगरमच्छ भूखा होकर बाहर निकला है और शिकार ढूंढ रहा है. अपनी जान को खतरा समझते हुए लोग उस ओर नहीं जा रहे थे. अचानक जब इन दो भाइयों को बाहर ही मगरमच्छ दिख गया तो इन्होंने मगरमच्छ को पकड़ लिया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें