झंझारपुर. जंक्शन से पश्चिम कमला बलान नदी के किलोमीटर संख्या 36/15 से 37 के बीच एक युवती की ट्रेन से कटकर या झटका लगने से मौत हो गयी. यह दुर्घटना 13212 अप दानापुर-जोगबनी ट्रेन से हुई बताई जाती है. सूचना मिलने पर स्टेशन अधीक्षक ने इसकी जानकारी आरपीएफ के एसआइ अरविंद कुमार को दी. जब तक आरपीएफ की टीम वहां पहुंचती, तब तक उसके स्वजन शव को ले जा चुके थे. आरपीएफ को मालूम नहीं है कि वह लड़की किस गांव की थी और उसकी पहचान क्या थी. कोई कानूनी प्रक्रिया का पालन भी इस मामले में नहीं हुआ. कई प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मृतका किसी महाविद्यालय की छात्रा लग रही थीं. यह भी बताया कि ट्रेन से युवती कटी नहीं वल्कि उसे ट्रेन का झटका लगा था. आश्चर्य है कि मौत की सूचना आखिर इतनी जल्दी मृतक के स्वजन को कैसे हो गयी और स्वजन इतनी जल्दी घटनास्थल तक पहुंच भी कैसे गए, जबकि आरपीएफ को जाने में इतना विलंब हुआ कि शव स्वजन बिना इजाजत या बिना लिखित दिए कि वे पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं, लेकर चले गए. दुर्घटना होने की पुष्टि आरपीएफ के एसआइ ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है