बाबूबरही. प्रखंड मुख्यालय से गुजरने वाले रोड के दोनों तरफ नाला नहीं रहने से सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी रहती है. समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को सांसद रामप्रीत मंडल ने पत्र भेजा है. कहा है कि यह सड़क पड़ोसी देश नेपाल के अलावे मधुबनी की आधी आबादी को जोड़ती है, लेकिन सड़क की स्थिति ऐसी है कि हल्की बूंदाबांदी से ही सड़क नाला में तब्दील हो जाता है. सड़क किनारे नाला पर स्लैब नहीं होने व जल निकास द्वार नहीं है. हाल यह है कि हल्की बारिश में ही सड़क झील में तब्दील हो जाती हैं. बंद नाले की साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्थानीय लोग व राहगीर दुर्गंध से परेशान रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

