मधुबनी. विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को तंबाकू उत्पादों के सेवन से परहेज करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा. कार्यक्रम का वीडियो सरकार के वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश इडी ने दिया है. 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी शुरू कर दी है. विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2025 की थीम “अपील का पर्दाफाश: तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति का पर्दाफाश ” है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस थीम का उद्देश्य तंबाकू और निकोटीन उद्योग द्वारा अपने उत्पादों को आकर्षक बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली रणनीतियों को उजागर करना है. जैसे कि कोई व्यक्ति सिगरेट पीने के बाद सिगरेट के बट को जमीन पर डाल देते हैं . वहीं इस बार तंबाकू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कक्षा 6 से 12 वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमंत्रित किया जाएगा. स्कूली बच्चों द्वारा स्लोगन और पोस्टर बनाया जाना हैं. अच्छे पोस्टर बनाने वाले बच्चों को विभाग द्वारा सम्मानित किया जाएगा. सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि बहुत से नुकसानदायक बीमारियों की शुरुआत के पीछे तंबाकू का सेवन ही मुख्य कारण होता है. कैंसर जैसी बीमारी भी तंबाकू के सेवन से ही होती है. फेफड़ों की बीमारियां जैसे क्रोनिक ब्रोंकाइटिस व एम्फिसेमा होने की मुख्य वजह धूम्रपान ही है. कोटपा के तहत तंबाकू उत्पादों का सार्वजनिक स्थानों इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर कोटपा की धारा 4, 5, 6 तथा 7 के तहत कानूनी कार्यवाही व आर्थिक दंड वसूला जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

