मधुबनी. बिहार क्रिकेट के तत्वावधान में आयोजित श्यामल सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट के अंडर 16 वर्ग में सोमवार को सीतामढ़ी और मधुबनी के बीच मैच हुआ. जिसमें सीतामढ़ी की टीम 30.5 ओवर में 98 रन पर सिमट गयी. मधुबनी टीम के कप्तान उज्ज्वल राज ने बेहतरीन गेंदबाजी कर 5.5 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए. मधुबनी टीम मात्र 28.3 ओवर में जीत हासिल कर ली. उज्ज्वल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उज्ज्वल के पिता रवींद्र नारायण राय ने कहा कि महज सात साल के आयु से ही उज्ज्वल क्रिकेट खेलकर कई मैच जीता. उनके बेहतर प्रदर्शन पर संजय पांडेय, पवन कुमार सिंह, इंद्रजीत मिश्रा, अरुण कुमार चौधरी सहित कई ने हर्ष जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

