लखनौर.
थाना क्षेत्र के उमरी स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में बुधवार की रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया. गुरुवार सुबह कर्मियों ने केंद्र पर पहुंचकर बाहर सड़क पर दवा बिखरा देखा तो अंदर जांच की. भीतर आंगन का दरवाजा टूटा मिला और कमरों में अव्यवस्था फैली थी. चोर दो पंखा, सात प्लास्टिक कुर्सियां, वाटर कूलर और चापाकल का हेड लेकर चले गए थे. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

