झंझारपुर. प्रखंड के भराम गांव स्थित देवनारायण उच्च विद्यालय में संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें अंडर 14 के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया. इन छात्र छात्राओं के बीच 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, क्रिकेट बॉल थ्रो, 3 किलोमीटर साइकलिंग, लंबी कूद, कबड्डी, फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भराम हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा भराम मिडिल स्कूल, कोठिया मिडिल स्कूल एवं नवटोल मिडिल स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. सीआरसी के संचालक सह भराम हाई स्कूल के प्रभारी आभा कनक एवं समन्वयक रविंद्र प्रसाद ने कहा कि मशाल प्रतियोगिता में लड़का एवं लड़की के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की गई. मौके पर अनिल कुमार झा, ज्योति कुमार झा, गोपाल जी राय, दीनानाथ प्रसाद, रामदेव महतो सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. शारीरिक शिक्षक रामदेव महतो के संचालन में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है