8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य को मिला जेएन कॉलेज का प्रभार

आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल को जेएन कॉलेज के प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

मधुबनी. आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल को जेएन कॉलेज के प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. यह नियुक्ति विश्वविद्यालय के स्थानांतरण समिति की अनुशंसा के आलोक में कुलसचिव द्वारा कुलपति डॉ. संजय कुमार चौधरी के अनुमोदन पर की गई है. मौके पर आरके कॉलेज के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने प्रो मंडल को हार्दिक बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की. सभी ने मिलकर संयुक्त रूप से बधाई देते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रो मंडल के अनुभव और उनकी शैक्षणिक क्षमताओं का सम्मान है. सभी ने उनके नेतृत्व में कॉलेज की प्रगति और सफलता की कामना की. सभी ने उनके नेतृत्व को सराहा और विश्वास व्यक्त किया कि उनकी कुशलता और अनुभव से जेएन कॉलेज भी नई ऊंचाइयों को छुएगा. आरके कॉलेज के कर्मियों ने कहा कि प्रो. मंडल का नेतृत्व हमारे लिए गर्व की बात है. हमें विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में जेएन कॉलेज भी नई मिसाल कायम करेगा. प्रो. मंडल ने अपने संदेश में कहा कि मैं इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा. मेरा प्रयास हमेशा छात्रों और शिक्षकों के हित में होगा और मैं उनके विकास के लिए निरंतर कार्यरत रहूंगा. बधाई देने वालों में मो. मरगुब आलम, डॉ. रैयाज अंसारी, डॉ. मृणाल कुमार झा, डॉ. बरखा अग्रवाल, डॉ. जावेद अहमद, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. आलम, डॉ. मनोज कुमार, विश्वेश कुमार, उत्पल कुमार मिश्र, अभिषेक कुमार झा, उमेश कुमार सिंह, सुजीत कुमार राम भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel