17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिस्फी में मारपीट में वृद्ध की मौत, तीन लोग हिरासत में

पतौना थाना क्षेत्र के जगवन गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत के साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

बिस्फी . पतौना थाना क्षेत्र के जगवन गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक की मौत के साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी एवं दरभंगा में किया जा रहा है. दो पक्षों में मारपीट के दौरान एक पक्ष से एक व्यक्ति शत्रुघ्न ठाकुर (60) के सिर पर लाठी लगने से घटना स्थल पर ही गंभीर रूप घायल हो गये. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गई. मारपीट के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की पूर्ण जानकारी ली एवं शव को कब्जे में लिया. घटनास्थल से दूसरा पक्ष मौके से फरार होकर बिस्फी पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में पतौना थाना अध्यक्ष राज किशोर पंडित ने दल बल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी को चारों तरफ से घेर कर छापेमारी की जहां से तीन व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि तीनों व्यक्ति से मामले को लेकर जांच पड़ताल एवं पूछताछ की जा रही है. इस मामले की जांच प्रारंभ कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें