11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : महान समाज सुधारक इवी रामास्वामी पेरियार की मनी जयंती

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुअरवा में बुधवार को महान समाज सुधारक ई.वी. रामास्वामी पेरियार की जयंती मनायी गई.

फुलपरास. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहुअरवा में बुधवार को महान समाज सुधारक ई.वी. रामास्वामी पेरियार की जयंती मनायी गई. जयंती समारोह में शिक्षक, शिक्षिका एवं छात्र छात्राओं ने पेरियार के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक मानवेंद्र कुमार नवीन ने कहा कि रामास्वामी पेरियार वैज्ञानिक सोच एवं तर्कपूर्ण विचारों के प्रबल समर्थक थे. अंधविश्वास ढ़ोग, आडंबर और धर्म तथा ईश्वर के नाम शोषण, उत्पीड़न के विरुद्ध जीवन पर्यन्त संघर्षरत रहे. कहा कि पुरोहित एवं शासक वर्ग के द्वारा आम जनता के शोषण के लिए मनुवादियों के द्वारा भगवान या ईश्वर की परिकल्पना झूठे पुस्तकों के द्वारा थोपी गई है. स्वतंत्रता आंदोलन में मद्रास प्रांत के कांग्रेस अध्यक्ष थे. उन्होंने नशाबंदी आंदोलन समान्य मांगों पर दलितों को आवागमन के लिए वायकोम सत्याग्रह चलाया. असहयोग आंदोलन का भी सफलता पूर्वक नेतृत्व किया. लेकिन कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में ब्राह्मण प्रशिक्षक द्वारा अन्य जातियों के साथ किये जा रहे भेदभाव और दुर्व्यवहार के विरोध में उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया. जस्टिस पार्टी के साथ मिलकर द्रविड़ कड़गम पार्टी की स्थापना की. समारोह में शिक्षक मितेश कुमार, आनंद कुमार, शुभम कुमार, विवेक कुमार, शिक्षिका मनीषा कुमारी, सोनी कुमारी सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel