मधुबनी. नगर थाना पुलिस को जिला के टॉप टेन में शामिल एक अपराधी को लोडेड पिस्टल व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है . गिरफ्तार अपराधी रहिका थाना क्षेत्र के कोठा टोल का संजय कुमार झा उर्फ संजू झा है. जिला पुलिस को इसकी बहुत दिनों से तलाश थी. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि एसटीएफ पटना से सूचना मिली कि जिला के टॉप टेन का एक अपराधी हवाई अड्डा के पास किसी से मिलने आया है. सूचना पर नगर थाना गश्ती पुलिस भौआड़ा हवाई अड्डा के समीप पहुंची. जहां गश्ती पुलिस दल को देखकर एक युवक फाइरिंग कर भागने लगा. गश्ती पुलिस ने उस युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया. गश्ती दल ने जब युवक की तलाशी ली तो उसके पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया. गश्ती दल गिरफ्तार कर थाना लायी. जहां नगर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं पूछताछ के क्रम में कई मामलों में संलिप्ता सामने आयी. इससे पहले इस पर रहिका थाना में चार एवं राजनगर थाना में एक मामला दर्ज है. पूछताछ के दौरान गिरोह में संलिप्त कई अपराधी का नाम सामने आया है. नगर थाना पुलिस गिरोह के सदस्य अपराधी जो कई मामले में वाछिंत है. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं गिरफ्तार अपराधी पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

