11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : पंचायत सरकार भवन निर्माण स्थल पर चार माह बाद भी नहीं लगाया गया योजना बोर्ड

प्रखंड की शिवा पंचायत में पंचायत सरकार भवन बीते जनवरी माह से बन रहा है, लेकिन योजना स्थल पर अभीतक प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाया गया है.

अंधराठाढ़ी. प्रखंड की शिवा पंचायत में पंचायत सरकार भवन बीते जनवरी माह से बन रहा है, लेकिन योजना स्थल पर अभीतक प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाया गया है. किसी भी योजना में निर्माण स्थल पर बोर्ड लगाये जाने का प्रावधान है. बोर्ड पर योजना से संबंधित सभी जानकारी अंकित करने का नियम है. इसमें योजना का नाम, राशि, सड़क की लंबाई, कार्य प्रारंभ व समापन की तिथि तक अंकित रहता है. जिससे आमलोगों को सहज ही पूरी जानकारी मिल जाती है. जबकि यहां विभागीय नियम को ताक पर रखकर सरकारी योजना संचालित की जा रही है. योजना व इसके प्राक्कलन से संबंधित न तो कोई बोर्ड लगा है और न ही इसकी स्टीमेंट को सार्वजनिक किया जा रहा है. जिससे पारदर्शिता को छुपाने की कोशिश की जा रही है. योजना स्थल पर मौजूद अमित कुमार ने कहा कि सिस्टमेटिक एडवांस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड पटना द्वारा पंचायत सरकार भवन बनाया जा रहा है. जिसकी प्राकलित राशि 3 करोड़ रुपये है. 15 महीना में काम समाप्त करना है. इस संबंध में पंचायत सचिव उत्तम कुमार ने कहा कि योजना बोर्ड से संबंधित बीडीओ को शिकायत कर चुके है. वहीं बीडीओ राकेश कुमार से फोन पर संपर्क स्थापित कर पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel