झंझारपुर. भाजपा जिला कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र झा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता राजनीति के साथ सेवा भावना सहित सामाजिक कार्य करता है. भारी संख्या में कार्यकर्ता रक्तदान कर एक नया संदेश दिया. युवा मोर्चा के अध्यक्ष पुष्पेंद्र झा ने कहा कि समाज हित और राष्ट्र सेवा की यह भावना सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त करता है. दीपेंद्र कुमार दीपक, डॉ. विमल कुमार यादव, तेतर मंडल, दिनेश गुप्ता, सुरेश कुमार, दुर्गानंद यादव, नीतीश कुमार सिंह, मनीष कुमार, संजीत कुमार यादव, रंजीत कुमार यादव, सुरेश मुखिया, मनीष कुमार झा, विकास वत्स, चंदन मिश्रा, कृष्ण कुमार किशन, पंकज कुमार, राजा बाबू यादव ने रक्तदान किया. मौके पर पुष्पेंद्र झा, प्रकाश झा, डॉ. विमल यादव, अजितेश झा, विवेक ठाकुर, पंकज चौधरी, राजा बाबू यादव, सूरज कुमार, दीपेंद्र कुमार, रोशन सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

