11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : तेजी से बिहार कर रहा विकास, हर ओर अमन चैन का माहौल : नित्यानंद राय

शहर के निधी चौक के समीप अवतार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने किया.

मधुबनी. शहर के निधी चौक के समीप अवतार मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने किया. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के साथ – साथ बिहार भी तेजी से तरक्की किया है. बिहार में अब अमन चैन है. यही कारण है कि मधुबनी में भी अवतार जैसे उच्च स्तरीय अस्पताल का निर्माण हो रहा है. पहले यहां जंगल राज था. कोई कुछ काम नहीं कर सकता था. कोई कुछ नया प्लान या उद्योग लगाते तो उन्हें फिरौती देना पड़ता था. किसी तरह का कोई सुरक्षा बिहार में नहीं मिलता था. अब हालात यह है कि कोई भी कारोबारी अब चैन से अपना कारोबार कर सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब नीतीश कुमार के साथ एनडीए की सरकार है जो तेजी से तरक्की की ओर है. यहां अब हर तरह से अमन चैन है. वहीं, पूरे देश में नरेंद्र मोदी की मजबूत सरकार है. जो देश के नागरिकों के लिए हर सुरक्षा प्रदान करने के लिए तत्पर हैं. ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया है कि देश के पर आंख दिखाने वालों का क्या हश्र होता है. गरीबों को भी उच्च स्तरीय इलाज संभव हुआ है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीब मरीजों का भी सरकारी या निजी अस्पताल में इलाज संभव हुआ है. साथ ही बिहार में भी उच्च स्तरीय समुचित इलाज की व्यवस्था है. सरकारी अस्पताल हो या निजी अस्पताल कहीं भी लोग अपना इलाज करा सकते हैं. दरभंगा में एम्स का निर्माण हो रहा है. श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री को मिथिला से काफी लगाव है. मिथिलांचल के विकास के लिए ढृढ संकल्पित हैं. मिथिला पेंटिंग, मखाना को विश्व स्तरीय पहचान दिलाया गया है. मिथिलांचल भी उनको भरपूर सहयोग किया है. सांसद डॉ अशोक यादव ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री हुक्मदेव नारायण यादव, विधायक विनोद नारायण झा, रामप्रीत पासवान, हरिभूषण ठाकुर बचौल, अरुण शंकर प्रसाद, मीना कामत, मुरारी मोहन झा, बिरेंद्र पासवान, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, मेयर अरुण कुमार राय, पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह सहित कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत किया. मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ अजित कुमार सिंह ने बताया कि यहां हर तरह के दक्ष चिकित्सकों द्वारा हर तरह के बीमारी का इलाज कम खर्च पर किया जाएगा. यहां हर तरह की जांच की भी व्यवस्था है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, गजेंद्र झा, अमरनाथ प्रसाद, देवेंद्र प्रसाद यादव, मनोज मुन्ना, हेमंत कुमार सिंह, स्वर्णिम गुप्ता, मनोज चौधरी, राधा देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel