बिस्फी. थाना क्षेत्र के भैरवा गांव में बीते रात गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा ग्रुप बना कर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व खलिहान में रखें पुहाल, धान, पंपिंग सेट, झोपड़ी सहित सामग्री को जला दिया. मामल में भैरवा गांव के दर्जनों लोगों ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बिस्फी थाना में लिखित आवेदन दिया. मौके पर सुशील कुमार सुमन, प्रकाश साह, अभिमन्यु यादव, दिनेश ठाकुर, तेतर यादव, अंशु कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेन्द्र यादव, श्याम यादव, सोमन ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि कुछ खास लोगों के बहकावे पर गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बीते रात ग्रुप बना कर कई लोग हाथ में लाठी लेकर घूम घूम कर कई जगह धान एवं झोपड़ी में आग लगा दिया. जिसकी सूचना अविलंब बिस्फी थाना अध्यक्ष को दी गई. बिस्फी पुलिस मौके पर पहुंच दो लोगों को गिरफ्तार कर किया एवं कई लाठी भी बरामद हुई, लेकिन अहले सुबह थाना के द्वारा दोनों व्यक्ति को बिना किसी को सूचना के छोड़ दिया गया. जिससे आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने बिस्फी थाना पर पहुंच कर थाना पर आक्रोश जता प्रदर्शन किया. लोगों ने एक पक्षीय बात करने, और पैसा लेकर दोनों उपद्रवी को छोड़ने और बदमाशों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. वहीं, लोगों ने मधुबनी एसपी से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

