Madhubani News : घोघरडीहा. प्लस टू भोला उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित नव दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को अमौजा और ननौर की टीम के बीच हुआ. 20-20 ओभर के फाइनल मैच में दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला. फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर अमौजा की टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी ननौर की टीम 19.4 ओवर में 123 रन पर सिमट गयी. ननौर की ओर से आदर्श ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 52 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमौजा की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर मात्र 13.3 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और टूर्नामेंट का विजेता बना. अमौजा की ओर से सचिन ने 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. जबकि संदीप ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. फाइनल मुकाबले में अंपायर की भूमिका पवन सिंह और अनूप झा ने निभाई. मैच के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता टीम अमौजा को अंबिका पब्लिक स्कूल के निदेशक बिनोद कुमार सिंह ने ट्रॉफी के साथ 21 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया. वहीं, उपविजेता टीम ननौर को कनिष्का इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक कमलेश झा ने ट्रॉफी एवं 11 हजार रुपये नकद राशि दी. टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सौरव को बेस्ट बॉलर, संदीप को मैन ऑफ द सीरीज और सचिन को बेस्ट बैटर का पुरस्कार दिया गया. फाइनल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे. कार्यक्रम में ब्रह्मपुरा बथनाहा पंचायत के पूर्व उपमुखिया शंभू कामत, आयुष कुमार, जदयू नेता शैलेद्र मंडल, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद अनिल कुमार मंडल, प्लस टू भोला उच्च विद्यालय देवढ़ के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार यादव, हरी प्रकाश सुल्तानिया सहित कई लोग एवं हजारों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे. टूर्नामेंट के सफल आयोजन से क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिला है और ग्रामीण स्तर पर क्रिकेट के प्रति उत्साह और भी बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

