फुलपरास. नरहिया थाने की पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर आरोपित औरहा गांव के सौरभ यादव के घर से 2 देसी कट्टा 34 कारतूस, एक दबिया, एक तलवार व एक फरसा नुमा चकरी जब्त कर आरोपित के पिता को गिरफ्तार किया. नरहिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने कहा कि बीते दिन औरहा निवासी सौरभ यादव द्वारा अवैध हथियार से हवाई फायरिंग की गई थी. मामले में पुलिस न मामला दर्ज किया था. इसी कांड के आरोपित के घर पर पुलिस छापेमारी कर घर से दो पिस्तौल, 34 कारतूस, दबिया, तलवार, फरसा सहित अन्य सामानों की बरामदगी व आरोपित के पिता श्रवण यादव को गिरफ्तार किया है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपित के पिता के मौजूदगी में अवैध हथियार, कारतूस व अन्य धारदार हथियार उनके घर से बरामद किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार आरोपित श्रवण यादव अपने बेटा को सहयोग करते थे. जिसे लेकर उनके विरुद्ध अलग से थाना में कांड दर्ज कर जेल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

