झंझारपुर. अयोध्या से अपने घर त्रिपुरा जा रही एक महिला सड़क दुर्घटना में घायल हो गई. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों ने झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल महिला त्रिपुरा राज्य के दुर्गापुर रौतिया गांव निवासी 60 वर्षीय मीनू बाला दास बताया जाता है. यह घटना शुक्रवार को करीब 10 बजे झंझारपुर थाना के मधुबन होटल के पास एनएच 27 पर घटी. परिजनों ने बताया कि देश के विभिन्न तीर्थाटन से होते हुए अयोध्या गए थे. अयोध्या में रामलला का दर्शन कर अपने घर त्रिपुरा जाने के दौरान मधुबन होटल के पास बस खड़ा कर खाना खा रहे थे. इसी दौरान बस से नीचे उतरी त्रिपुरा की महिला को एक बाइक सवार ने टक्कर मारकर फरार हो गया. बस में कुल 60 लोग सवार थे. वह लोग बस से ही देश के विभिन्न स्थानों पर देवी देवताओं का दर्शन करते हुए अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन कर अपने घर वापस जा रहे थे. इधर जख्मी महिला की इलाज के लिए उनके दो परिजन रुक गए. अन्य सभी लोग त्रिपुरा के लिए इसी बस से रवाना हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

