सकरी : प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति प्रबंध कारिणी के दो सदस्य ने समिति के मंत्री सह कोषाध्यक्ष चंदे मुखिया पर ठगी व जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ शाहपुर निवासी विश्वनाथ सहनी की पत्नी तारा देवी ने पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार तारा देवी प्रबंध कारिणी की सदस्या हैं.
उन्होंने मंत्री चंदे मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि समिति के मंत्री ने एक बैठक में आवेदिका व एक दूसरी सदस्य आशा देवी के फर्जी निशान व हस्ताक्षर कर समिति के अंतर्गत आने वाले सभी 165 पोखरा का गलत ढंग से बंदोबस्ती कर राशि का उठाव किया है. साथ ही तालाब के नाम पर मछुआरों से ठगी कर नाजायज राशि की उगाही की जा रही है. जबकी उक्त बैठक की उन्हें कोई सूचना भी नहीं थी. और ना ही उस बैठक में शामिल हुई. फिर भी मंत्री द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर जालसाजी की जा रही है.
इस संबंध में मंत्री चंदे मुखिया ने कहा कि उन पर लगाये जा रहे सभी आरोप बिल्कुल गलत व बेबुनियाद हैं. वैसे भी नियमानुसार सहकारिता विभाग की यह जवाबदेही है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर सही और गलत को सामने लाये. ताकि मत्स्यजीवी समिति में बढ़े विवाद को समाप्त किया जा सके़ पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जा रही है.