दो जख्मी डीएमसीएच रेफर, एक जख्मी की हालत नाजुक
Advertisement
चाकूबाजी की घटना में 6 लोग घायल, इलाजरत
दो जख्मी डीएमसीएच रेफर, एक जख्मी की हालत नाजुक मधेपुर : भेजा थाना क्षेत्र के महपतिया गांव में सोमवार को मछली मारने के विवाद को लेकर जमकर चाकूबाजी की घटना हुई़ इस चाकूबाजी की घटना में एक ही पक्ष के छह लोग जख्मी हो गये. जख्मी मो़ नईम, मो़क कलीम, मो़ मोगल, मो़ सज्जाद, मो़ […]
मधेपुर : भेजा थाना क्षेत्र के महपतिया गांव में सोमवार को मछली मारने के विवाद को लेकर जमकर चाकूबाजी की घटना हुई़ इस चाकूबाजी की घटना में एक ही पक्ष के छह लोग जख्मी हो गये. जख्मी मो़ नईम, मो़क कलीम, मो़ मोगल, मो़ सज्जाद, मो़ समशाद एवं मो़ सहीम को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मधेपुर में भर्ती कराया गया़, जहां गंभीर रूप से जख्मी मो़ नईम एवं मो़ कलीम को अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया.
इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी मो़ नईम की हालत नाजुक बतायी जा रही है़ इस घटना को लेकर जख्मी मो़ सहीम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें मो़ जब्बार सहित सात लोगों को नामजद किया गया है़ थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि आगे की कारवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement