इमरजेंसी में व हवाई अड्डा फीडर सहित अन्य फीडरों की लाइन रहेगा बाधित
मधुबनी : मुहर्रम पर्व को लेकर निकलने वाली ताजिया मिलन में बिजली तार से किसी प्रकार की घटना नहीं हो, इसको लेकर बिजली विभाग के द्वारा सुरक्षा के दिशा में पहल किया जा रहा है. मंगलवार को शहर मुख्यालय सहित कई पीएसएस की लाइन बंद रखने का निर्णय लिया गया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि शहर में शांति पूर्वक ताजिया का जुलूस निकले इसको लेकर विभाग गंभीर है.
इमरजेंसी व हवाई अड्डा फीडर की लाइन रहेगी 15 घंटे बाधित : मधुबनी पावर ग्रिड सेमंगलवार को इमरजेंसी फीडर और हवाई अड्डा फीडर की लाइन शाम 7 बजे से बुधवार की सुबह 10 बजे तक बंद रखी जायेगी. वही
पंडौल फीडर के तारसराय पीएसएस का लाइन शाम मंगलवार की 7 बजे से 12 बजे रात तक बंद रहेगी. जबकि लोहा पीएसएस से लोहा फीडर का लाइन शाम 7 बजे शाम से रात 11 बजे रात तक, चकदह पीएसएस से नवोदय फीडर का लाइन शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक, रहिका पीएसएस से विरसायर फीडर का लाइन 7 बजे से 12 बजे रात तक मंगलवार को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
प्रशासनिक आदेश पर अन्य फीडर का भी लाइन होगा बंद : कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इसके अतिरिक्त अगर जिला प्रशासन से और किसी फीडर की लाइन को बंद करने का निर्देश आयेगा तो उस फीडर की भी लाइन को बंद किया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिस फीडर का लाइन चालू रहेगा, उस फीडर में कनीय अभियंता के साथ दो मिस्त्री को लगाया गया है.
ताकि कही अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी होगी तो तत्काल ही उस फीडर का लाइन को बंद किया जा सके. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि मंगलवार को मोहर्रम पर्व को लेकर जिले के सभी पीएसएस के बटन संचालक को सुबह से रात तक कही भी नहीं जाने के लिये कहा गया है. साथ ही पर्व को लेकर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रहे सभी जेई व मिस्त्री की छुट्टी को रद्द कर दिया गया है.