रक्षाबंधन आज. बहनों ने भाई के लिए खरीदीं रंग-बिरंगी राखियां
Advertisement
सूर्याेदय से शाम के 4.30 बजे तक राखी बांध सकेंगी बहनें
रक्षाबंधन आज. बहनों ने भाई के लिए खरीदीं रंग-बिरंगी राखियां मधुबनी :भाई बहनों का त्योहार रक्षा बंधन को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. सुबह से लेकर शाम तक बहने अपने भाई के लिये राखी खरीदने में जुटी रही. रंग बिरंगे राखी के साथ साथ उपहारों के पैकिंग होते रहे. भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा […]
मधुबनी :भाई बहनों का त्योहार रक्षा बंधन को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. सुबह से लेकर शाम तक बहने अपने भाई के लिये राखी खरीदने में जुटी रही. रंग बिरंगे राखी के साथ साथ उपहारों के पैकिंग होते रहे. भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन आज मनाया जायेगा.
इस बार बहने रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त में अपने भाई कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी. गुरुवार के दिन सूर्याेदय से लेकर शाम के 4.30 बजे तक शुभ मुहूर्त है. बाजार में छोटे बड़े सभी दुकानों पर राखी को लेकर रौनक बढ गई है. जहां विभिन्न जेनरल व ब्रांडेड राखी मिल रहे हैं.
10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक राखी मिल रही है. बहने अपने छोटे – छोटे भाइयों के कलाई पर बांधने के लिये गुड्डे- गुड़िया वाला राखी भी खरीदी. जिससे बाजार में दुकानों पर विभिन्न ब्रांडेड की राखी मिल रही है. जिसको खरीदने के लिए भीड़ देखी जा रही है. इधर, आधुनिकता के दौर मे अब ऑन लाईन शॉपिंग का क्रेज भी काफी बढ़ता जा रहा है. इस साल ऑन लाईन शॉपिंग के लिये जमकर ऑर्डर हो रहे हैं. बाजार में राखी को लेकर मिठाई के दुकान में भी बेहतर मिठाई सज गयी है.
ऑनलाइन मंगायी राखी. इस साल दुकान से राखी खरीदने के साथ साथ ऑन लाइन राखी खरीदने का प्रचलन भी अधिक देखा गया. कइ ऑन लाइन शॉपिंग एप क जरिये बहनों ने राखी पसंद किया व राखी को ऑन लाईन बुकिंग कराया. पते पर राखी भेज दिया गया. इसमें मिसरी, चंदन व सिक्के भी दिया गया था. यह बेहतर परिवर्तन है.
कपसिया गांव निवासी अंजली बताती है कि हर बार राखी बाजार से खरीद कर अपने भैया को लिफाफ में बंद कर कुरियर करती थी. पर इस बार ऑन लाईन ही राखी खरीद किया है.इससे इनके भैया को पता पर ही कंपनी ने राखी भेज दिया. जरैल गांव निवासी राधा बताती है कि उनके भाई फौज में हैं. ऑन लाईन शॉपिंग किया और भाई जिस जगह पर तैनात हैं, उसी का पता ऑन लाईन मे लिखा दिया गया.
ऑन लाईन शॉपिंग कंपनी ने राखी को भाई के पते पर ही भेज दिया. इस बार भाई को बाहर राखी भेजने के लिये डाक विभाग का सहारा नही लेना पड़ा. अपने भाई के पत्ते पर ऑन लाइन राखी बुक कर ऑन लाईन राशि भुगतान कर सीधे भाई के पते पर राखी भेज दिया. रक्षा बंधन को लेकर बाजार में छोटे- बड़े राखी के दुकान पर विभिन्न प्रकारकी राखी मिल रही है.
जहां जेनरल राखी से ब्रांडेड राखी श्री, ओम, शुभ गोपाल, राधा, नवरंग संगम सहित अन्य कंपनी की राखी मिल रही है. जिसका कीमत 10 रुपये से 500 रुपये तक है. म्यूजिकल राखी इस बार लोगों को लुभा रही है. साथ ही स्टोन, टेडी लाइट राखी भी बाजार की रौनक बढा रही है.
पेयर व लुंबा राखी का बढ़ा चलन
पहले जहां बहन द्वारा भाई को राखी बांधती थी. अब समय बदलने के साथ बाजार में पेयर राखी भी उपलब्ध है. जो भाई के साथ साथ भाभी को भी बांधा जाता है. इसमें वैसे बहने जिनके भैया भाभी हैं वे पेयर राखी खरीदारी कर रहे हैं. वहीं समय के बदलते बहने भी अपने बहनों के लिए राखी खरीद रहे हैं. जो लुंबा राखी के नाम से जाना जाता है. इसमें बहने भाई को राखी बांधने के बाद भी लुंबा राखी अपने कलाई में बांधती है.
आज भी धागा राखी का है महत्व
रक्षा बंधन में धागा राखी का भी चलन है. खासकर मिथिलांचल में इसका अधिक उपयोग होता है. जिसमें अपनी सुरक्षा के लिए भगवान के मूर्ति में बांधते है. जो स्थानीय बाजार में उपलब्ध होता है.
विभिन्न शहर से आता है राखी
बाजार में उपलब्ध राखी विभिन्न शहरों से मंगाया गया है. जहां बाजार में फैंसी राखी कोलकाता से मंगाया जाता है. वहीं जेनरल राखी दिल्ली एवं बनारस से मंगाया गया है.
सेलिब्रेशन पैक दे रहे दुकानदार
बाजार में दुकानदारों द्वारा राखी को खरीददारी को लेकर गिफ्ट पैक भी दिया जा रहा है. जहां 1000 रुपये से अधिक के मूल्य की राखी खरीदने पर 100 रुपये का सेलिब्रेशन पैक दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement