पंडौल : थाना क्षेत्र के बेलाही गांव में शराब तस्करों के दो गुटों में रविवार को जमकर विवाद हुआ. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों गुटों के बीच फायरिंग भी की गयी, जिसमे करीब दस राउंड गोली भी चली है. गोलीबारी की घटना में एक नाबालिग को गोली लग गयी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक इंटरमीडिएट का छात्र अर्जून कुमार यादव बताया जा रहा है. लोग छात्र को तत्काल सदर अस्पताल ले गये, जहां स्थिति को नाजुक देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहां से पीएमसीएच भेजा गया है.
Advertisement
दस राउंड फायरिंग, इंटर का छात्र घायल
पंडौल : थाना क्षेत्र के बेलाही गांव में शराब तस्करों के दो गुटों में रविवार को जमकर विवाद हुआ. बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों गुटों के बीच फायरिंग भी की गयी, जिसमे करीब दस राउंड गोली भी चली है. गोलीबारी की घटना में एक नाबालिग को गोली लग गयी, जिससे वह बुरी […]
जानकारी के अनुसार, बेलाही गांव में रविवार की रात शराब की खेप आयी थी. इसी दौरान शराब तस्करों के दो गुटों में झड़प हो गयी. बात फायरिंग तक पहुंच गयी. बताया जा रहा है कि इसी दौरान अपने घर की ओर आ रहे 17 वर्षीय अर्जुन कुमार यादव के पेट में दाहिने ओर से एक गोली लगी जो आर-पार निकल गयी.
गोली लगते ही युवक बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. इसके बाद युवक के परिजन व स्थानीय लोग शराब माफियाओं पर टूट पड़े. लोगों ने इस दौरान एक स्कॉर्पियो का शीशा फोड़ दिया, लेकिन इसके बाद भी शराब तस्कर भागने में सफल रहे. परिजन आनन-फानन में घायल अर्जुन को सदर अस्पताल मधुबनी ले गये, जहां से तुरंत उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया, जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
इधर, इस घटना की सूचना तत्काल ही पुलिस को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष अनोज कुमार, एसआई जितेन्द्र कुमार सिंह, एएसआई अरुण कुमार व मुन्ना मांझी पुलिस बल के साथ रात 11:30 बजे तक घटनास्थल पर पहुंच गये. परिजनों की ओर से कुछ अपराधियों की पहचान बतायी गयी, जिसके आधार पर गिरप्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सोमवार की दोपहर घटनास्थल पर सदर डीएसपी कामिनी बाला व सदर इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार ने पहुंच कर मामले की जांच करते हुए अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement